
मंच के संयोजक राजेन्द्र मौर्य ने आलेख पढ़ा एवम आभार प्रदर्शन विनोद गुप्ता ने किया
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासा कला मंच द्वारा आयोजित 10 वाँ टेम्पा सम्मान प्राप्त करते हुए रेलवे के राजभाषा अधिकारी विक्रम सिंह ने कहा कि टेम्पा सम्मान अहसास है सम्मान का,जिम्मेदारी का और अभिमान का।मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि बिलासा कला मंच ने मुझे इस सम्मान के लायक समझा।कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ लोगों ने अपने जीवन में घटे हास् परिहास से भरे अपने मूर्खतापूर्ण अनुभव को बताते हुए कहा कि पूरे विश्व मे 1 अप्रैल के दिन को अप्रैल फूल के रुप में मनाया जाता है लेकिन बिलासा कला मंच द्वारा इस दिन को यादगार बनाने के लिए प्रतिवर्ष टेम्पा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए महेश श्रीवास ने भी अपने मूर्खतापूर्ण अनुभव सुनाए।इससे पहले टेम्पा सम्मान के बारे में विस्तार से बताते हुए मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि हम अपने बीच के किसी वरिष्ठ साथी को टेम्पा सम्मान के रूप में लाठी देकर और खुमरी पहनाकर सम्मानित करते हैं।लाठी का अभिप्राय है मंच के अनुशासन को पूरे वर्ष भर बनाये रखने में जिम्मेदारी का।कार्यक्रम में उपस्थित चंद्रप्रकाश देवरस,राघवेंद्रधरदीवान,केवलकृष्ण पाठक,बी पी राय, राजेन्द्र मौर्य, डॉ सुधाकर बिबे,रामेश्वर गुप्ता, नरेंद्र कौशिक, अश्विनी पांडे,विनोद गुप्ता, मनीष गुप्ता, दामोदर मिश्रा,मनोहरदास मानिकपुरी, ओमशंकर लिबर्टी, बद्री कैवर्त, महेश्वर चंद्राकर,सी एल कुर्रे,अनुराग वर्मा,डॉ सुनीता मिश्रा ,पुष्पा राय ने अपने अनुभव सुनाकर लोगों को खूब गुदगुदाया।टेम्पा सम्मान से सम्मानित विक्रम सिंह के बारे में मंच के संयोजक राजेन्द्र मौर्य ने आलेख पढ़ा एवम आभार प्रदर्शन विनोद गुप्ता ने किया।स्थानीय इमलीपारा स्थित यादव भवन में आयोजित इस आयोजन में शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।