
उदय सिंह

पचपेड़ी – जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में अब भी बड़ी मात्रा में कच्ची शराब की खपत है, जिसे क्षेत्र के अवैध शराब के कारोबारी भुनाकर लाभ कमा रहे है। इसीक्रम में पचपेड़ी पुलिस ने क्षेत्र से मिल रही शिकायत के आधार पर मुखबिरों को तैनात कर अवैध शराब बेचने वालों पर नज़र बनाये हुए थी, जिन्हें गुरुवार को सूचना मिली कि ग्राम बेल्हा की ओर से दो लोग मोटरसाइकिल में अवैध शराब की खेप बेचने लोढाबोर की ओर जा रहे है। आईटीआई के पास पुलिस ने घेराबंदी कर दीपक उइके पिता ज्ञान सिंह उइके उम्र 21 वर्ष और एक नाबालिग को पकड़ा जो मोटरसाइकिल में एक बोरी के भीतर 2 -2 लिटर की प्लास्टिक में अवैध कच्ची महुआ शराब रखे हुए थे। मामले में कुल 41 लीटर कच्ची शराब और मोटरसाइकिल को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।