
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सकरी थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय नाबालिग के अपहरण की शिकायत नाबालिग के पिता ने थाने में 27 जून को की थी, जिसमें उन्होने किसी के द्वारा बहला फुसलाकर कर ले जाने की जानकारी दी थी। मामले में नाबालिग के अपहरण की घटना को गम्भीरता से लेते हुए सकरी पुलिस ने सरगर्मी से नाबालिग की तलाश शुरू की जिन्हें पता चला कि चोरभट्ठी कला सकरी निवासी बजरंग वस्त्रकार उम्र 45 वर्ष के पास नाबालिग है, जहाँ दबिश देकर नाबालिग को सकुशल बरामद किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद नाबालिग के बयान के अनुसार की आरोपी उसे पत्नी बनाकर रखूंगा बोलकर साथ ले गया था और उसके साथ शारिरिक संबंध बनाता था, इस आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363, 366 क, 376, 4,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।