बिलासपुर

अब बिलासपुर नगरीय क्षेत्रों के पट्टाधारियों को भी मिलेगा भू-स्वामी अधिकार

डेस्क


राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ के नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति , अधिनियम 1984 में संशोधन कर पट्टाधृति अधिकार के पट्टों को भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तित करने, पट्टाधारी के कब्जेवाली अतिरिक्त जमीन के निर्धारित सीमा तक नियमितीकरण, अवैध या अनियमित पट्टा हस्तांतरण के नियमितीकरण और भू-उपयोग के प्रयोजन में परिवर्तन का नियमितीकरण करते हुए भू-स्वामी अधिकार प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसे अमल में लाने के लिये कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग द्वारा बैठक लेकर शीघ्र कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने जिले में निरीक्षण दल का गठन कर 30 अक्टूबर तक स्थल निरीक्षण कर प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया।

निरीक्षण दलों में राजस्व अधिकारी के साथ-साथ स्थानीय नगरीय निकाय के अधिकारी तथा ग्राम एवं नगर निवेश विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि पट्टाधारी के कब्जे के अधीन अधिक भूमि व्यवस्थापित मूल भूमि से 50 प्रतिशत की निर्धारित सीमा तक नियमितीकरण किया जायेगा। इसके तहत नगर पंचायतों में 1500 वर्गफुट, नगर पालिकाओं में 1200 वर्ग फुट और नगर निगमों में 1050 वर्ग फुट भूमि का नियमितीकरण किया जायेगा। पट्टाधारी द्वारा निर्धारित विकास प्रभार जमा कराये जाने पर कब्जे की अतिरिक्त भूमि को मूल पट्टाधारी के पक्ष में पट्टा प्रदान कर नियमितीकरण या भू-स्वामी अधिकार प्रदान किया जायेगा।
वर्ष 1984 में दिये गये पट्टों की तीस वर्ष की अवधि हो चुकी है। इन पट्टों के नवीनीकरण की कार्यवाही भी प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...