
रमेश राजपूत
बिलासपुर– सरकंडा पुलिस ने निर्माणाधीन घर के सामान चोरी करने वाले और तलवार लहरा के लोगों का भया दोहन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार अशोक नगर निवासी हिमांशु सोनी के निर्माणाधीन घर में लगे नल की 6 अप्रैल को चोरी होने की शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी।
इसी बीच अशोकनगर के पास सरकंडा पुलिस ने अटल आवास खमतराई निवासी सोनू उर्फ अजय यादव को संदिग्ध हालात में गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से पुलिस ने बीते दिनों चोरी हुए निर्माणाधीन घर से चोरी हुए नल को बरामद किया है। पुलिसिया पूछताछ पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसी तरह सरकंडा पुलिस को सूचना मिली की जबड़ापारा गली नं. 02 में एक युवक एक लोहे का तलवार लहरा कर लोगो का भया दोहन कर रहा है।
जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा जबड़ापारा निवासी पवन समुन्द्रे लोहे के तलवार के साथ मौजुद था। जिसे पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। वही दोनो ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने वैधानिक कार्यवाही करते हुए गिरफ़्तार कर लिया है।