
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम टेकर में अवैध मुरुम का उत्खनन और परिवहन बेखौफ किया जा रहा है, जब इसका विरोध ग्राम सरपंच ने किया तो खनिज माफिया ने न केवल उनसे मारपीट की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार शाम 5:30 बजे की है जब ग्राम टेकर के सरपंच अभिमन्यु कुमार सूर्यवंशी गांव में अवैध रूप से मुरुम की हो रही खुदाई की शिकायत कलेक्ट्रेट से करके वापस लौट रहे थे तो ग्राम टेकर के धान मंडी के पास जेसीबी से मुरुम की खुदाई हो रही थी और हाइवा में भर रहे थे, जब उन्होंने मौके पर पहुँचकर उन्हें रोका तो गाली गलौच करने लगे तभी वहाँ गांव का ही सुरेश कुमार वर्मा पहुँच गया और बोलने लगा कि मुरुम खुदाई वह करा रहा है

और तुम कौन होते हो रोकने वाले बोलकर गाली गलौच कर मारपीट करने लगा, जहाँ आरोपी ने सरपंच को बीच पड़ने पर जान से मारने की धमकी भी दी, जिससे आहत सरपंच ने घटना की शिकायत सीपत थाने पहुँचकर दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने सुरेश कुमार वर्मा के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।
खनिज विभाग रहता है मौन..

ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके है जिसमें ग्राम पंचायत और ग्रामीण अवैध खनिज उत्खनन और परिवहन की शिकायत कर चुके है बावजूद खनिज विभाग वहाँ कार्रवाई नही करती यही वजह है कि खनिज माफियाओं का हौसला बढ़ जाता है और वह किसी को जान से मारने की धमकी भी खुलेआम देते घूमते है, जिसमें खनिज विभाग की भूमिका भी अहम होती है अगर समय पर कार्रवाई होती तो अवैध उत्खनन और परिवहन पर लगाम लगाया जा सकता है।