बिलासपुर

बिलासपुर प्रेसक्लब चुनाव में आशीर्वाद पैनल को मिला आशीर्वाद…. इरशाद अली अध्यक्ष, संजीव पांडेय उपाध्यक्ष, दिलीप यादव सचिव, दिलीप जगवानी सह सचिव निर्वाचित,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – प्रेसक्लब बिलासपुर के निर्वाचन प्रक्रिया में 21 सितंबर को मतदान और मतगणना के बाद सामने आए परिणाम ने जाहिर कर दिया कि संघर्ष करने वालो को हमेशा जीत मिलती है, इस चुनाव में प्रेसक्लब सदस्यों ने बड़ी संख्या में मतदान करते हुए हिस्सा लिया, जहाँ सदस्यों ने आशीर्वाद पैनल को सिरोधार मानते हुए अपना आशीर्वाद दिया और निर्वाचित किया। जिसमें इरशाद अली अध्यक्ष, संजीव पांडेय उपाध्यक्ष, दिलीप यादव सचिव, दिलीप जगवानी सह सचिव निर्वाचित एवं निर्विरोध के रूप में प्रतीक वासनिक कोषाध्यक्ष और गोपीनाथ डे कार्यकारणी सदस्य के रूप में चुने गए है। जैसे ही देर शाम मतों की गणना शुरू हुई रुझान आने लगे और लगातार जीत का जश्न शुरू हो गया और देर रात तो ईदगाह चौक स्थित प्रेसक्लब ट्रस्ट भवन में जश्न मनाया जाने लगा, जहाँ विजयी प्रत्याशियों को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया।

ये रहा प्रत्याशियों के बीच जीत और हार का आंकड़ा..

उपाध्यक्ष पद पर संजीव पांडेय को 279, रमन किरण को 88 प्राप्त हुए, जिसमें 191 मतों के अंतर से संजीव पांडेय विजयी रहे, इसी तरह सचिव संदीप करिहार 120 मत, दिलीप यादव 236, शैलेश पाठक 22 मत जिसमें 116 मतों से दिलीप यादव सचिव पद के लिए विजयी रहे। सह सचिव के 237 मत प्राप्त कर दिलीप जगवानी विजयी रहे, वही अध्यक्ष पद पर बड़ी जीत हासिल करते हुए इरशाद अली को 248 वोट मिले, विजयक्रांती तिवारी को मिले 58 वोट, मनोज दुबे को मिले 1 वोट निर्मल माणिक को 64 वोट, जहाँ जीत का अंतर 184 रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,