बेलतरा

स्थानीय आय और व्यवस्था बनाये रखने साप्ताहिक बाजार का हुआ ठेका, 2 लाख 10 हजार की बोली पर हुई नीलामी

उमलेश जायसवाल

बेलतरा – बेलतरा के पंचायत कार्यालय में शनिवार को बाजार ठेका के लिए खुली बोली का आयोजन किया गया।  ग्राम पंचायत बेलतरा में लगने वाले साप्ताहिक  बाजार का शनिवार को ग्राम पंचायत के सभा कक्ष में ठेका हुआ। पिछले वर्ष लॉक डाऊन की वजह से आम बाजार की नीलामी नही हुई थी। वर्ष 2021-22 के लिए नये ठेकेदार को 13 माह के लिए ठेका दिया गया हैं। ग्राम पंचायत बेलतरा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के ठेके के लिए खुली बोली लगाई गई। पंचायत की अध्यक्षता ग्राम प्रधान ईश्वरी रामरतन कौशिक ने की। जिसमें ग्राम सचिव अजय डोंगरे भी मौजूद रहे। सर्वाधिक बोली लगाकर कन्हैया कश्यप ने 2 लाख 10हजार रुपये में ठेका अपने नाम किया। पिछले साल साप्ताहिक बाजार का ठेका 2 लाख 30 हजार रुपए में हुआ था। बेलतरा गांव में शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार लगता है। बाजार में दुकान लगाने वालों से कर वसूला जाता है। इसके लिए ग्राम पंचायत ने साप्ताहिक बाजार का ठेका दिया है। साप्ताहिक बाजार का ठेका लगाने के लिए 7 ठेकेदारों ने बोली लगाई। आम बाजार की नीलामी के लिए सरकारी बोली 1 लाख  85 हजार तय किया था।  साप्ताहिक बाजार की सबसे अधिक की बोली कन्हैया कश्यप ने लगाई। सर्वाधिक बोली लगाकर कन्हैया कश्यप ने 2 लाख 10हजार  रुपये में ठेका अपने नाम किया।  इस दौरान ग्राम प्रमुख ईश्वरी रामरतन कौशिक, उपसरपंच महावीर यादव, सचिव अजय डोंगरे व पंचों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहें। 
इस दर से होंगी दुकानदारों से वसूली
बाजार में कपड़ा दुकान 22 रुपए, साग सब्जी 30 रुपए,  मनिहारी 20, बर्तन दुकान 30, सोना चाँदी 30, अंडा दुकान 22, होटल 30, मछली दुकान 30, चना मुर्रा 18, चाय दुकान 20, पान दुकान 20, चूड़ी दुकान 20, फल दुकान 20, बोझा 10, ट्रक 60, ट्रेक्टर 30, कोंहड़ा कलिनदर गाड़ी 50,  धान गाड़ी 30, सब्जी बोरा 20, खेल तमाशा 30, मुर्गा-मुर्गी प्रतिनग 2 रुपए की दर से वसूल किए जाएंगे। बाजार की साफ सफाई व रखरखाव की व्यवस्था करना ठेकेदार की जिम्मेदारी होगी।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...