बिलासपुर

रिश्ते को कलंकित करने वाला मामा गिरफ्तार, सगी भांजी को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म का मामला…विवाहिता ने दर्ज कराई थी शिकायत

रमेश राजपूत

बिलासपुर– थाना सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता के साथ उसके ही सगे मामा ने रिश्ते को कलंकित करते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पीड़िता की शिकायत पर सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय पीड़िता का मामा राजू तिवारी उर्फ राजू लहरे उम्र 39 वर्ष 24 अगस्त 2020 को बिलासपुर में था, जिसनें पीड़िता को गाड़ी नही होने की बात कहते हुए एक्टिवा लेकर शुभम विहार के आगे आकाश मार्ग पर रात 11 बजे बुलाया, जिस पर पीड़िता मामा है करके विश्वास से चली गई, जहाँ आरोपी ने प्लान के तहत पीड़िता को पेय पदार्थ में नशीली दवा पिला दिया, जिसके बाद तबियत बिगड़ने पर घर छोड़ने के लिए बोलने पर नजदीक ही होटल शुभ श्री में ठहरने की बात कहते हुए रूम में थोड़ा आराम करने ले गया, जहाँ आरोपी ने पीड़िता के साथ जबरन सम्बंध बनाते हुए दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और पीड़िता का अश्लील वीडियो भी बना लिया। जिसके बाद यह किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। जिसकी शिकायत पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई जिसके बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी यहाँ से फरार हो गया, पुलिस को आरोपी के दिल्ली में होने की जानकारी मिली जिस पर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम को दिल्ली रवाना किया गया और दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे दिल्ली से बिलासपुर लाकर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी शनीप रात्रे, उपनिरीक्षक संजय बरेठ, सहा उप निरीक्षक अवधेश सिंह, आरक्षक विकाश यादव, जितेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,