
उदय सिंह
मस्तूरी – फोरलेन हाइवे के पास आज सुबह 10 बजे के लगभग दलहापोड़ी जांजगीर चांपा निवासी दीपक निर्मलकर अपने साथी गणेश गोस्वामी के साथ बाइक क्रमांक CG 11 AZ 8316 पर सवार होकर किसी काम से ग्राम टिकारी आ रहे थे,
तभी खैरा (जयरामनगर) बोलबम ऐश ब्रिक्स प्लांट के पास सामने से आ रहे बाइक सवार ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे दोनों सड़क पर गिर कर घायल हो गए, जिन्हें आस पास के लोगों ने डायल 112 को कॉल कर मस्तूरी स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया गया,
जहां घायल गणेश की मौत हो गई, वही दीपक बेहोश हो गया था, होश आने पर उसे अपने साथी कि मौत होने की जानकारी हुई जिसके द्वारा अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।