
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर युवती से करीब 2 लाख 92 हजार 652 रुपए की ठगी की। पीड़िता अनुष्का सिंह, निवासी नगर निगम कॉलोनी, महाराणा प्रताप चौक, ने इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज कराई है। प्रार्थीया ने बताया कि उसे 1 जुलाई को इंस्टाग्राम पर “पार्ट टाइम जॉब” का एक लिंक मिला, जिससे व्हाट्सएप और फिर टेलीग्राम पर संपर्क करने को कहा गया। रजिस्ट्रेशन के बाद उसे छोटे-छोटे टास्क देकर शुरुआत में 100 रुपए जमा कर 228 रुपए वापस किए गए। फिर दोबारा 500 रुपए जमा करने पर 1800 रुपए लौटाए गए, जिससे उसे विश्वास हो गया। इसके बाद ठगों ने नौ टास्क पूरा करने के नाम पर किश्तों में बड़ी राशि जमा कराई। पीड़िता ने UPI माध्यम से 292652 रुपए तक ट्रांसफर कर दिए। बाद में एक और लिंक भेजकर 61000 रुपए और मांगे गए। मना करने पर पैसे न लौटाने की धमकी दी गई, जिससे ठगी का एहसास हुआ। अनुष्का ने तत्काल साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कर acknowledgment प्राप्त किया। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने व्हाट्सएप नंबर के धारक के खिलाफ धारा 318(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने नागरिकों से ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।