
डेस्क
प्रदेश के पूर्व मंत्री और आर्थिक मामलों के जानकार अमर अग्रवाल ने आज केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को सभी वर्गों का ध्यान रखने वाला बजट बताया है। देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि यह बजट कई मायनों में खास है, इस बजट में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। किसान,गरीब अपनी आमदनी कैसे बढ़ाएं, गांव का विकास कैसे हों,युवाओं का भविष्य बेहतर कैसे बनें.इन सारी बातों का ध्यान रखा गया हैं। अब तक की जितनी भी कमियां रही है उन्हें पहचान कर उनका समाधान करने के प्रयास इस बजट में दिखाई दे रहा हैं। नीचे से लेकर उपर तक सभी को फायदा मिलें और उनका विकास हों,यहीं इस बजट की खासियत है।
पूर्व मंत्री श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में जो मुद्रा योजना के तहत स्वयं सहायता समूह के हर वेरीफाइड महिला सदस्य को 1 लाख रुपये तक लोन लेने की अनुमति दी गई है साथ ही जिसके पास जनधन अकाउंट है, उन्हें 5 हजार रुपये की ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जा रही है,यह ऐतिहासिक है।श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि ‘ पिछले दशक में देश की महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में गजब का सुधार हुआ है। मान.नरेंद्र मोदी जी की अगुआई वाली इस सरकार ने मुद्रा, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया, स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) जैसी तमाम योजनाओं से वुमपन आंत्रप्रन्योरशिप को बढ़ावा दिया है। इसके अलावा बजट उद्योग जगत के लिए भी खास है ,जिसमें एमएसएमई को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट दी गई है.साथ ही 350 करोड़ रू सरकार की तरफ से आवंटित की जाएगी।
श्री अग्रवाल ने इस बजट को भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करते हुए दूर तक ले जाने वाला निरूपित किया और साथ ही देश की सामाजिक संरचना के हिसाब से भी यह बजट शानदार बताया।
ज्ञातव्य है कि अमर अग्रवाल पूर्ववर्ती सरकार में वित्त विभाग संभालने के अलावा काफी समय तक वाणिज्य कर विभाग भी अमर अग्रवाल के पास रहा है। और श्री अग्रवाल को जीएसटी मामले का काफी जानकार माना जाता है.पूर्व में जीएसटी से जुड़े मामलों में अमर अग्रवाल ने ही राज्य सरकार का प्रतिनिधित्व किया है और केंद्रीय जीएसटी काउंसिल के प्रमुख सदस्य भी रहें हैं जिनके सुझाव पर जीएसटी में कई प्रमुख संशोधन भी किए गए है।