
रमेश राजपूत
कोरबा – प्रदेश मेंं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बाद पहली ऐसी घटना सामने आई है जिसमें थाने के बैरक में मौजूद पुलिस अधिकारी की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है, जिसमे सहायक उपनिरीक्षक के कमरे का दरवाजा तोड़कर हत्या किए जाने की खबर है।
बताया जा रहा है की अज्ञात लोगों ने कोरबा जिले के बागों थाना में पदस्थ एएसआई की हत्या कर दी है, जानकारी के मुताबिक थाना बांगो में पदस्थ नरेंद्र सिंह परिहार अपने बैरक में सो रहे थे तभी रात में अज्ञात लोग दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर घुस गए और उनकी हत्या कर दी।
वही सुबह स्टाफ के लोग जब थाना पहुंचे और बैरक में एएसआई की लाश देखी तो हड़कंप मच गया, जिसके बाद जिले के पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी दी गई, जिस पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच में जुट गए है, इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है, अपराधियो के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है की वे थाना के अंदर ही हत्या जैसी वारदात को अंजाम दे रहे है।