बिलासपुर

रविवार को जिले के दो कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, एक ने रायपुर में तो दूसरे ने सिम्स में तोड़ा दम, मौत का आंकड़ा पहुँचा 17 पर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोरोना काल मे न्यायधानी के संक्रमित मरीजो पर कोरोना का गहरा काला साया अब मौत का तांडव दिखा रहा है। कोरोना ने बीते 12 घन्टो में ही फिर दो जिंदगियों को निगल लिया है। यानि कि जिले के फिर दो संक्रमित मरीजो की मृत्यु हो गई है। हालाकि अभी स्वास्थ्य विभाग ने एक ही मरीज के मौत की पुष्टि की है। जिसमे घुरु अमेरी निवासी 52 वर्षीय बैंककमी है। जिसकी रिपोर्ट 18 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद से वह स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में होंम आइसोलेट था। बताया जा रहा है शनिवार की रात 10.30 में उसकी तबीयत बिगड़ी जिसे फोन के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ने मेडिसिन लेने कहा था। लेकिन देर रात करीब 2 बजे उन्हें घबराहट होने लगी। जिसे आनन फानन में सिम्स हॉस्पिटल लाया गया था। जहाँ इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो गई है। जिसकी डेड बॉडी कोविड हॉस्पिटल में रखी गई है। डॉक्टरो का कहना है कि वह पहले से ही शुगर और बीपी की बीमारी से ग्रसित थे। सूत्रों की माने तो दूसरा मरीज दयालबंद निवासी है। जिसकी उम्र 78 वर्षीय बताई जा रही है। जो 21 अगस्त से मेकाहारा रायपुर हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था। जहाँ रविवार सुबह इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई है। आपको बता दे इन दो मौत के बाद अब जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत का आकड़ा 17 पहुँच चुका है। 

होंम आइसोलेट में रह रहे महापौर के भाई  को भी किया गया भर्ती…

नगर निगम महापौर के पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगो की जांच की गई थी। जिसमे उनके 62 वर्षीय भाई की रिपोर्ट 19 अगस्त को पॉजिटिव आई थी। जिन्हें भी होंम आइसोलेट किया गया था। लेकिन शनिवार को उनके तबीयत में असामान्य परिवर्तन आया था। जिसकी शिकायत उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से की। तब स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरो ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट होने सुझाव दिया था। जिसके मद्देनजर अब उन्हें अपोलो हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है। जहाँ उनका संघन उपचार किया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...