निगमबिलासपुर

मेयर ने वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश, कहा,वाटर हार्वेस्टिंग के जमा रुपए लौटाएं

डेस्क

मेयर किशोर राय ने सोमवार को निगम के सभी जोन अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिन घरों में वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण हो गया है उनका जमा रुपए जल्द से जल्द रिलीज करने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग के कार्यों में तेजी लाने की बात कही।
मेयर ने वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर सभी जोन की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य और पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी ली। इसी तरह अब तक कितने निर्माण कार्य के जोन वाइज टेंडर लगने की जानकारी ली। अधिकारियों ने सभी जोन के टेंडर लग जाने और अन्य टेंडर प्रक्रियाधीन होने की जानकारी दी। मेयर श्री राय ने प्रगतिरत कार्यों को जल्द पूर्ण करने और प्रस्तावित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। मेयर श्री राय ने कहा बरसात शुरू हो गई है। बरसात के पानी को वाटर हार्वेस्टिंग के माध्यम से ही ग्राउंड वाटर के लिए संरक्षित किया जा सकता है। इसलिए ऐसे महत्वपूर्ण कार्यों में गंभीरता और तेजी से कार्य करने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि निगम के सभी स्कूल, भवन, कार्यालय और सामुदायिक भवनों में निश्चित तौर पर आने वाले कुछ ही दिनों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण पूर्ण होना चाहिए। इसके बाद वाटर हार्वेस्टिंग के जमा रुपए को लौटाने संबंधित बातों पर मेयर श्री राय ने चर्चा की। इस दौरान उन्होंने जमा रुपए को लेने के लिए नागरिकों द्वारा कार्यालय के चक्कर लगाने की शिकायत मिलने की बात कही। इस पर श्री राय ने ऐसे उपभोक्ता जिनके घरों में वाटर हार्वेस्टिंग का निर्माण स्वयं के द्वारा कराया गया है उन्हें जल्द ही जमा रकम वापस करने के निर्देश दिए।
बैठक में मेयर श्री राय ने आने वाले समय में जल संकट से निबटने वाटर हार्वेस्टिंग की उपयोगिता पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वाटर हार्वेस्टिंग के कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कार्यवाही प्रस्तावित करने की बात कही।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,