
जांजगीर-डभरा थाना क्षेत्र की घटना
उदय सिंह
जांजगीर-चाम्पा,डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम पूजेरी पाली में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। ये सभी लोग दो बाइक में सवार थे ।मनोहर साहू अपनी महिला रिश्तेदार चिरबाई साहू के साथ बाइक से चंद्रपुर की ओर से आ रहे थे ,वही सामने से आ रही बाइक में अशोक मिरी और उसके पिता कमरू मिरी के साथ रामाधार सवार था। यह तीनों गिरहुलपाली थाना बरमकेला के निवासी थे जो गिरगिरा में रिश्ते के लिए लड़का देखने गए थे। इसी दौरान पुराना तालाब के पास दोनों बाइक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिससे बाइक सवार मनोहर साहू की मौके पर ही मौत हो गई तो वही दूसरी बाइक पर सवार पिता-पुत्र अशोक और कमरू मेरी की भी इसी दौरान जान चली गई। उनके साथ मौजूद घायल महिला और एक पुरूष को इलाज के लिए डायल 112 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डभरा ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है।