कोटा

अरपा नदी में मिली ग्रामीण की लाश पुलिस जुटी जांच में

प्रेम सोमवंशी

कोटा-थाना के अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी से लगा गाड़ाघाट अरपा नदी किनारे ग्रामीणों ने पानी में डूबे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेलगहना चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद बेलगहना पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान नहीं होने पर मृतक की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से आसपास जान पहचान वालों को भेज कर जानकारी लिया गया जिस पर शव की पहचान सावन सिंह सौता पिता जयपाल सिंह सौता उम्र 40 वर्ष ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के सौता मोहल्ला के रूप में हुई जिस पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। और शव की पहचान कराई गई।

मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कल शाम को घर से निकला हुआ था जिसके बाद वह घर वापस नही पहुचा। वही ग्रामीणों ने बताया कि कल शाम मृतक को गांव के बाजार में देखे थे। मृतक ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक का शव ग्राम सोनसाय नवागांव से ग्राम सोनपुरी से 9 किलोमीटर की दूरी पर मिली हैं। मृतक का शव बहकर आया या फिर कोई और बात है इसपर बेलगहना चौकी पुलिस हर एंगल में जाँच करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल बिलासपुर : नकली होने के संदेह में बाहरी खोवा और पनीर जब्त...औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी,