
उदय सिंह
सीपत – थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में 1 युवक की मौके पर ही मौत हो गई वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे बिलासपुर सिम्स में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 3 बजे के आसपास सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम बाम्हू मेन रोड में बाइक क्र.CG 10 Y 4066 में सवार दो युवक को मटियारी तरफ से आ रही ट्रेलर क्र.CG 12 S 5814 ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक चालक अमित दास मानिकपुरी पिता मन्नू दास मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
वही पीछे बैठे राजकुमार साहू को जबड़ा, सिर में चोट आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। वही घटना के बाद ट्रेलर चालक ने ट्रेलर को छोड़ मौके से फरार हो गया। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को बिलासपुर स्थित सिम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है एवं मृतक के शव को पुलिस अपने कब्जे में लेकर मर्च्युरी में भेज कार्रवाई में जुट गई।
वही मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया की मृतक और घायल सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्राम खमतराई के निवासी है जो शनिवार शाम मंदिर दर्शन करने ग्राम खोहनिया गए हुए थे तभी वापस आते समय दुर्घटना का शिकार हो गए वही शनिवार को शाम हो जाने के कारण पोस्टमार्टम नही हो पाया था जिसका पोस्टमार्टम रविवार को सुबह किया गया वही सीपत पुलिस ट्रेलर को जब्त कर आगे की विवेचना में जुट गई है।