
प्रेम सोमवंशी
कोटा-थाना के अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम सोनपुरी से लगा गाड़ाघाट अरपा नदी किनारे ग्रामीणों ने पानी में डूबे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बेलगहना चौकी पुलिस को दी। जिसके बाद बेलगहना पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पानी में डूबे शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान नहीं होने पर मृतक की फोटो को व्हाट्सएप के माध्यम से आसपास जान पहचान वालों को भेज कर जानकारी लिया गया जिस पर शव की पहचान सावन सिंह सौता पिता जयपाल सिंह सौता उम्र 40 वर्ष ग्राम पंचायत सोनसाय नवागांव के सौता मोहल्ला के रूप में हुई जिस पर मृतक के परिजनों को सूचना देकर मौके पर बुलाया गया। और शव की पहचान कराई गई।
मृतक के परिवार वालों ने पुलिस को बताया कि कल शाम को घर से निकला हुआ था जिसके बाद वह घर वापस नही पहुचा। वही ग्रामीणों ने बताया कि कल शाम मृतक को गांव के बाजार में देखे थे। मृतक ने खुदकुशी की है या फिर दुर्घटनावश पैर फिसल जाने से नदी में डूबकर उसकी मौत हो गई। मृतक का शव ग्राम सोनसाय नवागांव से ग्राम सोनपुरी से 9 किलोमीटर की दूरी पर मिली हैं। मृतक का शव बहकर आया या फिर कोई और बात है इसपर बेलगहना चौकी पुलिस हर एंगल में जाँच करने की बात कह रही है। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।