
रमेश राजपूत
बिलासपुर- खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में धान एवं मक्का फसल विक्रय हेतु कृषकों का नवीन पंजीयन 16 अगस्त से 31 अक्टूबर 2019 तक किया जा रहा था जिसमे संसोधन करते हुए राज्य सरकार ने अब 7 नवम्बर तक पंजीयन की तारीख बढ़ा दी है, जिसके पीछे किसानों को सहूलियत पहुँचना बताया जा रहा है। राजधानी से सभी जिलों में इसके लिए पत्र जारी कर निर्देश दे दिए गए है, ग़ौरतलब है कि खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में धान खरीदी हेतु पंजीकृत किसानों को इस वर्ष भी धान खरीदी हेतु पंजीकृत माना गया है। प्रदेश में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रक्रिया में पूर्व पंजीकृत किसानों के डेटा बेस को इस वर्ष फिर से अपडेड किया जा रहा है, जिसमे रकबे का सत्यापन पटवारी और तहसीलदार द्वारा किया जा रहा है
और ऑनलाइन डेटा अपलोड किया जा रहा है, इसके साथ ही अपंजीकृत किसानों का नवीन पंजीयन भी 16 अगस्त से 31 अक्टूबर तक किया जा रहा था, जिसमे अब 7 नवम्बर तक कि बढ़ोतरी शासन ने की किया है, जिसके अनुसार प्रदेश में समितियों के माध्यम यह प्रकिया पूरी की जा रही है।