क्राईममुंगेली

मुंगेली तेजाब कांड के घायल की देर रात मौत, आरोपियों के खिलाफ अब हत्या का मामला होगा दर्ज

आकाश दत्त मिश्रा

2 जुलाई को मुंगेली के मनु राज सिनेमा में कुछ युवकों द्वारा सिनेमा हॉल के मैनेजर पर पेट्रोल और तेजाब डालकर आग लगा दिए जाने के मामले में मंगलवार की देर रात अपोलो में घायल की मौत हो गई ।

आपको बता दें कि मुंगेली के मनु राज चित्र मंदिर में इन दिनों छत्तीसगढ़ी फिल्म हंस मत पगली फस जावे चल रही है। 2 जुलाई की दोपहर यहां कुछ युवतियों को लेकर कुछ लड़के आपस में भिड़ गए, जिनको सिनेमा हॉल के मैनेजर ओम प्रकाश उर्फ राजू बढगैय्या ने समझाइश दी और अलग किया, लेकिन युवक सिनेमा हॉल के कर्मचारियों से ही भिड़ गए। सिनेमा हॉल मालिक और प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सोनी की दखल के बाद पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार तो किया लेकिन कुछ घंटों में ही बिना किसी कार्रवाई के उसे छोड़ दिया । उसने इस घटना का जिक्र अपने दो दोस्तों से किया। बदमाश किस्म के उसके दोस्त जाकिर खान और सौरभ चौहान शाम को अपने साथ एसिड मिला पेट्रोल लेकर टॉकीज पहुंचे और थिएटर के मैनेजर ओमप्रकाश बढगैय्या के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

वहीं मौजूद शलारू बघेल भी इसकी चपेट में आ गया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी भाग गए ,लेकिन मुंगेली में दबाव बनाए जाने के बाद पुलिस ने राउरकेला से जाकिर खान और सौरभ चौहान समेत उनको पनाह देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे पहले पुलिस मामले में नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी थी। इधर घटना के बाद से घायल ओमप्रकाश का इलाज बिलासपुर के ट्रामा सेंटर में चल रहा था लेकिन इसी दौरान उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया और वे निमोनिया पीड़ित हो गए। जिस वजह से उन्हें अपोलो शिफ्ट कर दिया गया। मंगलवार देर रात करीब 2 बजे अपोलो में 38% से अधिक जल चुके मनुराज सिनेमा के मैनेजर ओमप्रकाश की मौत हो गई । अब पुलिस इस मामले में पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर चालान पेश करेगी।

error: Content is protected !!
Letest
तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना...