रेलवेस्वास्थ्य

एक डॉक्टर से इतना लगाव, तबादला रुकवाने कर दिया आंदोलन

डेस्क

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे केंद्रीय हॉस्पिटल के कार्डियोलोजिस्ट सी के दास का तबादला रायपुर कर दिया गया है। वही इन्हें कार्डियोलोजिस्ट के पद से हटाकर चिकित्सा विभाग में अधिकारी का पद दिया गया है। रेलवे जोनल का इस निर्णय का रेलवे के कर्मचारी और संगठन दोनो ही विरोध कर रहे है। क्योकि केंद्रीय रेलवे हॉस्पिटल में केवल एक ही विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट उपलब्ध है। वही उनका भी ट्रांसफर कर दिए जाने के बाद रेलवे में हार्ट संबंधी बीमारी का इलाज कठिन हो जाएगा।

जिसके कारण कर्मचारियों को काफी कठिनाई होगी। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे श्रमिक संगठन के द्वारा जोनल आफिस स्थित रेलवे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया गया। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने अधिकारी से चर्चा कर चिकित्सक सी के दास का तबादला नही करने की मांग की। हालाँकि तबादला नियमित प्रक्रिया है।

लेकिन मौजूदा समय मे रेलवे के पास कोई विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट उपलब्ध नही होने से रेल कर्मचारियों की समस्या बढ़ जाएगी। ऐसे में संगठन के सदस्यों का कहना है कि जब तक रेलवे हॉस्पिटल में विशेषयज्ञ कार्डियोलोजिस्ट नही आ जाता तब तक सी के दास को उनके पद पर यथावत रखा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी एल पिपरिकर ने हालाँकि संगठन के पदाधिकारियों को कोई ठोस अस्वासन तो नही दिया लेकिन उन्हें आस्वस्त जरूर किया है कि वे मामले में उचित निर्णय लेंगे। हालाँकि इसके बाद संगठन के सदस्य एजीएम, सहित अन्य अधिकारियों से भी की। जिसके बाद कार्डियोलोजिस्ट सी के दास को फिलहाल उनके पद पर यथावत रहने कहा गया है। संगठन के दबाव में ही सही रेलवे के अधिकारी झुके तो सही। वरना रेलवे कर्मचारियों को दिल संबंधी बीमारियों के लिए परेशान होना पड़ता रहता।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों...