
उदय सिंह
बिलासपुर- देश में महामारी का रूप ले चुकी बीमारी कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जारी लॉक डाउन में निर्बाध ऊर्जा पूर्ति करते हुए, सीपत एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा इस संकट की घड़ी में अपने सामाजिक दायित्वों की भी पूर्ति की जा रही है।
बीते कई दिनों से प्रबंधन द्वारा लगातार राहत के कार्य किये जा रहे है, जिसमें इस लॉक डाउन के दौरान संविदा श्रमिकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीणों को हो रही समस्या के मद्देनजर उन्हें आवश्यक सामाग्रियों जैसे राशन, सेनेटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया जा रहा है।
मुख्य महाप्रबंधक पद्द्मकुमार राजशेखरन, आर एस कौल एवं के श्रीलता के निर्देशन में चावल, डाल, तेल, आलू प्याज, नमक आदि के पैकेट लोगों को वितरित किये जा रहे है। जिसमें अब तक कुल 136 क्विंटल चावल , 34 क्विंटल दाल , 1700 लिटर खाने का तेल ,
95 क्विंटल आलू , 95 क्विंटल प्याज एवं 34 क्विंटल नमक आदि का वितरण किया जा रहा है। इस कार्य में एनटीपीसी के संगवारी महिला समिति , वैशालि क्लब एवं संस्कृति क्लब आदि संस्थान भी अपना सहयोग प्रदान कर रही है, जिससे लगभग 3 हजार संविदा श्रमिकों के अलावा स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित हो रहे है।