
रमेश राजपूत
रायपुर – एक तरफ छत्तीसगढ़ में कोरोना ने आतंक मचा रखा है तो वही दूसरी तरफ राजधानी में लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के होशले बुलंद है आपको बता दें लॉकडाउन के बावजूद आपसी विवाद के चलते एक दोस्त ने अपने ही दोस्ती की चाकुओं से गोद गोदकर हत्या कर दी है। और घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया हैं,जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक घटना खमतराई थाना क्षेत्र के बंधवातालाब की है । आज दोपहर को मृतक मनीष खाकारकर और आरोपी फिरोज एक साथ बंधवातालाब भनपुरी के पास खड़े थे,इस दौरान दोनों का आपस में विवाद हो गया ।
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की फिरोज ने अपने पास रखे चाकू से मनीष पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । इस हमले में मनीष लहुलूहान हालत में जमीन पर गिर पड़ा , जिसके बाद आरोपी उसे मौके पर छोडकर वहां से फरार हो गया । घटना में मनीष की मौत हो गई है । वहीं आरोपी फरार हो गया था , जिसे पुलिस ने वारदात के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया है ।
घटना के संबंध में खमतराई थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि , मृतक मनीष और आरोपी फिरोज दोनों खमतराई इलाके के पूराने बदमाश हैं और उसने खिलाफ थाने में कई मामले भी दर्ज है । फिलहाल आरोपी पुलिस को गिरफ्तार कर लिया गया है । साथ ही घटना के संबंध में उससे पूछताछ की जा रही है ।