बिलासपुररेलवे

ट्रेनों में पत्थरबाजी की घटना की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान , पत्थरबाजी एक दंडनीय अपराध है

डेस्क

कुछ दिनों से चलती ट्रेनों पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थर मारने की घटना देखनें में आयी है । इस प्रकार की घटनाओ से कई बार रेल यात्रियों को चोटें भी आई है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिये, घटनाओं को अंजाम देने वालों की धरपकड़ की जा रही है, साथ ही साथ विभिन्न मीडिया के माध्यमों से इन घटनाओं के फलस्वरूप होने वाले परेशानियों एवं नुकसान के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए प्रसार-प्रचार का कार्य भी कर रही है ।
इसी कड़ी में 1 जुलाई 2019 से ट्रेनों में पथराव रोकने के लिए रेल सुरक्षा बल के द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है । जिसके अंतर्गत दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडलों के इस प्रकार की घटनाओं के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष गश्त लगाई जा रही है । विशेष कर रात्री कालीन समय में चलने वाले गाड़ियों में इन घटनाओं की रोकथाम के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे है ।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पिछले छह माह में जनवरी से जून 2019 तक की अवधि में कुल 8 मामले सामने आये । दिनांक 8 जनवरी 19 को रायगढ़-राबर्ट्सन स्टेशनों के बीच उत्कल एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हुई, 2 फरवरी 19 को चाम्पा के पास हसदेव एक्सप्रेस में पत्थर बाजी की गयी, 13 फरवरी को अनूपपुर में कोल लोड मालगाड़ी पर पथराव किया गया । 16 फरवरी 19 को किरोड़ीमल नगर–भूपदेवपुर के मध्य दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर पथराव किया गया । 24 फरवरी 19 को शहडोल-अम्बिकापुर पैसेंजर पर मनिन्द्रगढ़ के पास पथराव की घटना हुई । 24 मार्च 19 को नैला स्टेशन के समीप एक मालगाड़ी में पथराव की घटना की गयी । 05 अप्रैल 19 को नैला-चम्पा के मध्य कुर्ला हावड़ा एक्स. पथराव की घटना हुई एवं 21 जून 19 को सरोना–उरकुरा स्टेशनों के मध्य गोंडवाना गेट से गुज़रती हुई एक माल गाडी पर पथराव की गयी जिसमें इंजन के शीशी टूट गए |
इन सभी घटनाओं में गाड़ियों के एसी कोच के शीशे टूटे या फिर लोको के शीशे टूटे इन घटनाओं में कहीं न कही, किस न किसी को चोटें आई है । यहा तक की कुछ पथराव की घटनाओं में भी घायल हुए है । अपनी ड्यूटी कर रहे लोको पायलट तक को चोटें आई है । जिससे उन्हें तुरंत उपचार कराना पडा है ।

इन घटनाओं के घटने के तुरंत बाद RPF द्वारा कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को रेलवे एक्ट की धारा 152के तहत गिरफ्तार कर उन्हें माननीय अदालत के समक्ष प्रस्तुत किया गया | कुछ घटनाओं में स्कूली छोटे बच्चे भी सम्मिलित पाए गए जो खेल में पथराव कर बैठते है | ऐसी स्थिति में RPF द्वारा उनके गाँव जा कर उनके परिजनो एवं पंचायत में घटनाओं की जानकारी दी गई एवं भविष्य में ऐसी घटना से दूर रहने की समझाईश भी दी गयी ।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...