निगमबिलासपुर

बिलासपुर के सभी पूर्व महापौर की तस्वीर लगेगी टाउन हॉल में , एमआईसी की बैठक में लिया गया निर्णय

डेस्क

निगम के भवन व स्कूलों में वृहद रूप से पौधरोपण किया जाएगा। एमआईसी की बैठक में मेयर श्री किशोर राय ने पौधरोपण से संबंधित कार्ययोजना पर चर्चा की।

शुक्रवार को निगम सभाकक्ष में मेयर किशोर राय की अध्यक्षता में मेयर इन कौंसिल यानि एमआईसी की बैठक हुई। बैठक के दौरान मेयर किशोर राय ने पौधरोपण करने कार्ययोजना पर चर्चा की। इस पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार वर्तमान में बाउंड्रीवाल वाले जगहों पर पौधरोपण करना है। निगम के सामुदायिक भवन व स्कूलों में 6 हजार से ज्यादा पौधरोपण के लिए कार्ययोजना तैयार कर कलेक्टर महोदय को जानकारी भेजी गई।

कमिश्नर श्री पाण्डेय ने फोन करने पर निगम द्वारा पौधे घर पहुंचाने की भी जानकारी दी। इसी तरह निगम द्वारा पौधरोपण के लिए निःशुल्क कछार स्थित प्लांट से जैविक खाद् उपलब्ध कराने की बात कही। इसी तरह ट्री गार्ड की व्यवस्था होने पर खुले जगहों में भी पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए सभी जोन कमिश्नर को प्रतिनिधियों से चर्चा कर पौधरोपण के लिए गड्ढे करने और पौधे व खाद् उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रस्ताव क्रमांक 1 पर चर्चा करते हुए 352 कर्मचारियों की सेवा अवधि बढ़ाई गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 2 में वार्ड क्रमांक 21 में विभिन्न मरम्मत कार्य के लिए पूर्व में स्वीकृति ली गई थी। इसमें स्थल परिवर्तन कर वार्ड क्रमांक 15 से 28 तक में मरम्मत कार्य करने की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 3 एवं चार उद्यान विभाग व प्रकाश विभाग में ठेका कर्मचारियों की स्वीकृति को अगले एमआईसी में रखने के निर्देश दिए गए। प्रस्ताव क्रमांक 5 में वार्ड क्रमांक 15 केंद्र क्रमांक 13 के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की स्वीकृति दी गई। इसी तरह प्रस्ताव क्रमांक 6 में विकास भवन पार्किंग स्थल पर स्व सहायता समूह द्वारा केंटीन संचालन कार्य की स्वीकृति दी गई।

बैठक में एमआईसी सदस्यों ने टाऊनहाल में नगर निगम बनने के बाद अब तक के निर्वाचित महापौर के फोटो लगाने का प्रस्ताव लाया, जिसमें एमआईसी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया। प्रस्ताव के तहत आने वाले दिनों में टाऊनहाल में अब तक निर्वाचित सभी महापौर के फोटो लगाए जाएंगे।

बैठक में नाले व नालियों में अतिक्रमण के साथ दीप होटल स्थित पुराना बस स्टैंड को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण सामग्री डंप करने संबंधित बातों पर मेयर किशोर राय ने चर्चा की। इस पर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने नाले-नालियों से अतिक्रमण हटाकर सफाई कराने और दीप होटल सड़क पर डंप निर्माण सामग्री को हटाने के साथ कार्रवाई करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
बैठक के दौरान प्रधानमंत्री आवास, आईएचएसडीपी आवास के शुल्क वसूली पर मेयर ने चर्चा की। इस दौरान पूर्व के शिकायतों पर जांच की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश भी दिए गए। इस पर कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने आवास आबंटित शुल्क के लिए जल्द ही संबंधित स्थलों पर शिविर लगाकर बैंक द्वारा हितग्राहियों को लोन उपलब्ध कराने की बात कही। इसी तरह जांच प्रक्रिया पूर्ण होने और जल्द कार्रवाई करने की बात कमिश्नर श्री पाण्डेय ने कही। इधर भूमि आबंटित होने के बाद शिफ्टिंग नहीं होने के बाद वालों का जल्द ही भूमि आबंटन निरस्त करने संबंधित कार्रवाई करने की जानकारी कमिश्नर श्री पाण्डेय ने दी।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,