
डेस्क
राज्य शासन के आदेश पर निगम क्षेत्र के राशनकार्ड के सत्यापन व नवीनीकरण के लिए 15 जुलाई से सभी वार्डों में शिविर लगाया जाएगा। कार्यालयीन समय व दिवस में 29 जुलाई तक शिविर का आयोजन होगा।
शासन के आदेश पर निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय के निर्देश पर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों पर राशन कार्ड के सत्यापन व नवीनीकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन 15 से 29 जुलाई तक लगेगा। इसमें वार्ड क्रमांक 1 विकास नगर में 27 खोली हनुमान मंदिर के पास सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 2 विष्णु नगर के शा.उ.मा. शाला कुदुदण्ड में, वार्ड क्रमांक 3 नेहरू नगर के हाउसिंग बोर्ड कालोनी सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 4 कस्तुरबा नगर के पत्रकार कालोनी सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 5 अयोध्या नगर के गजानंद मंदिर सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 6 भक्तकंवर राम नगर के सिंधी पंचायत भवन सिंधी कालोनी में, वार्ड क्रमांक 7 तिलक नगर के तिलक नगर स्कूल पेट्रोल पंप के पीछे, वार्ड क्रमांक 8 गुरुघासीदास नगर के मिनीबस्ती सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 9 ओम नगर के सूर्यवंशी समाज भवन में, वार्ड क्रमांक 10 राजेंद्र नगर के शा स्कूल राजेंद्र नगर में, वार्ड क्रमांक 11 गायत्री नगर के प्रियदर्शनी नगर सामुदायिक भवन में, वार्ड 12 मदर टेरेसर नगर के नवीन प्राथमिक शाला राजीव गांधी चैक, वार्ड क्रमांक 13 अंबेडकर नगर के शा. बीआर अम्बेडकर स्कूल में, वार्ड 14 क्रांति कुमार भारती नगर के राजीव गांधी तालापारा स्कूल में, वार्ड क्रमांक 15 पंडित दिनदयाल उपाध्याय नगर के रमजानी बाबा परिसर में, वार्ड 16 महारानी लक्ष्मीबाई नगर के तैयबा चैक पटेल सामुदायिक भवन में, वार्ड 17 विनोबा नगर के गायत्री मंदिर परिसर में, वार्ड 18 विद्यानगर के एल-02 दुर्गा पंडाल में, वार्ड 19 संजय गांधी नगर के दुर्गा पंडाल इंदिरा कालोनी में, वार्ड 20 प्रियदर्शनी नगर के पानी टंकी प्रिदर्शनी नगर में, वार्ड क्रमांक 21 निराला नगर के काछी सामुदायिक भवन में, वार्ड 22 आजाद नगर के शहीद चैबे सामुदायिक भवन सरजू बगीचा में, वार्ड 23 शहीद अशफाक उल्ला नगर के लाला लाजपत राय स्कूल में, वार्ड 24 राम नगर के राघवेंद्र राव सभा भवन में, वार्ड 25 के सुभाष नगर के पं. मुन्नु लाल शुक्ल स्कूल में, वार्ड 26 पं. मुन्नु लाल शुक्ल नगर के लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में, वार्ड 27 लाला लाजपत राय नगर के लाला लाजपत राय स्कूल में, वार्ड क्रमांक 28 के शिवाजी नगर के विश्वकर्मा सामुदायिक भवन इमलीपरा में, वार्ड क्रमांक 29 के संत रविदास नगर के व वार्ड क्रमांक 30 नागोराव शेष नगर के लिए करबला कुम्हारपारा स्कूल में, वार्ड क्रमांक 31 के कृष्णा नगर के नागोराव शेष आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय में, वार्ड क्रमांक 32 के बसंत भाई पटेल नगर के बाल श्रमिक स्कूल कतियापारा में, वार्ड क्रमांक 33 शहीद रामप्रसाद बिस्मिल्ला नगर के दयालबंद नारियल कोठी प्रायमरी स्कूल में, वार्ड क्रमांक 34 गांधी नगर के सिटी डिस्पेंसरी गांधी नगर में, वार्ड क्रमांक 35 इंदिरा नगर के दुर्गा पंडाल सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 36 तात्या टोपे नगर के वामनराव गोरे स्कूल में, वार्ड क्रमांक 37 रामदास नगर के सांई मंदिर के सामने टिकरापारा, वार्ड क्रमांक 38 भगत सिंह नगर के गुजराती समाज भवन में, वार्ड क्रमांक 39 महाराणा प्रताप नगर के सिंधु धर्मशाला में, वार्ड क्रमांक 40 विवेकानंद नगर के तोरवा स्कूल के सामने सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 41 शंकर नगर के प्राथमिक स्कूल शंकर नगर, वार्ड क्रमांक 42 शहीद हेमू नगर के ओवर ब्रिज के नीचे सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 43 रविंद्रनाथ टैगोर नगर के हेमू नगर के ओवर ब्रिज के नीचे सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 44 गणेश नगर के राम मंदिर के पास सामुदायिक भवन, वार्ड क्रमांक 45 कमला नेहरू नगर के विश्वकर्मा सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, वार्ड क्रमांक 46 माता परमेश्वरी नगर के प्रभात चैक सामुदायिक भवन चिंगराजपारा, वार्ड क्रमांक 47 ठाकुर देव नगर के जोन कार्यालय 04 में, वाड क्रमांक 48 के भक्तमाता कर्मा नगर के जोन कार्यालय 04 में, वार्ड क्रमांक 49 के श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर के देवनंदन नगर सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 50 के गोंडवाना समाज सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 51 रानी दुर्गावती नगर के रामायण चैक मंच चांटीडीह में, वार्ड क्रमांक 52 शहीद मंगल पाण्डेय नगर के चांटीडीह शिव मंदिर सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 53 वीर सांवरकर नगर के जबड़ापारा सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 54 अरविंद नगर के महाराणा प्रदाप सामुदायिक भवन बंधवापारा में, वार्ड क्रमांक 55 संतनाम देव नगर के बाल्मिकी अंबेडकर सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 56 शास्त्री नगर के सुदर्शन भवन बंगालीपारा में, वार्ड क्रमांक 57 कपित नगर के धीवर समाज सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 58 के पं. देवकीनंदन दीक्षित नगर के पं. रामदुलारे स्कूल सरकंडा में, वार्ड क्रमांक 59 रामकृष्ण परमहंस नगर के नामदेव सामुदायिक भवन में, वार्ड क्रमांक 60 कंट्रक्शन कालोनी के दुर्गा पंडाल स्टेशन रोड, वार्ड क्रमांक 61 वायरलेस कालोनी के ऊर्दू स्कूल वायरलेस कालोनी में, वार्ड क्रमांक 62 भारतमाता वार्ड के भारतमाता स्कूल में, वार्ड क्रमांक 63 जगन्नाथ वार्ड के दुर्गा पंडाल आरटीएस कालोनी, वार्ड क्रमांक 64 बापू उप नगर के सामुदायिक भवन बापू उप नगर में, वार्ड क्रमांक 65 न्यूलोको कालोनी के दुर्गा पंडाल न्यू लोको कालोनी में, वार्ड क्रमांक 66 त्रिपुर सुंदरी वार्ड सिंगल टीचर स्कूल त्रिपुर सुंदरी नगर में शिविर का आयोजन होगा।
नवीनीकरण सत्यापन के यह दस्तावेज लाना होगा
पूर्व में जिनका भी राशन कार्ड बनाया गया है ऐसे हितग्राहियों को राशन कार्ड नवीनीकरण व सत्यापन के लिए परिवार के मुखिया एवं परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटोकापी, आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में आधार पंजीयन पावती और खाद्य संचालक द्वारा अनुमोदित एक फोटो युक्त परिचय पत्र की छायाप्रति, राशनकार्ड धारी मुखिया के बैंक खाते के प्रथम पृष्ठ की फोटोकापी, राशन कार्ड के प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ की फोटो कापी और राशनकार्ड धारी मुखिया के दो नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।