निगमबिलासपुर

निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम प्रोजेक्टर डिजाइन में निकली खामी, एजेंसी को नोटिस और प्रेमेंट रोकने के दिए निर्देश

डेस्क

निगम आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शनिवार की सुबह निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम और व्यापार विहार स्थित स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम के प्रोजेक्टर डिजाइन में खामी होने की बातें सामने आई, जिसपर कमिश्नर ने डिजाइन बनाने वाले एजेंसी को नोटिस जारी करने और प्रेमेंट रोकने के निर्देश दिए।

निगम कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने शनिवार की सुबह निर्माणाधीन प्लेनेटोरियम और व्यापार विहार स्थित स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान प्लेनेटोरियम के डिजाइन बनाने वाली एजेंसी जीटी डिजाइन द्वारा डोम के हिसाब से प्रोजेक्टर डिजाइन में खामी होने की बात सामने आई। दरअसल प्लेनेटोरियम के डोम के साइज के हिसाब प्रोजेक्टर को प्रस्तावित नहीं किया गया था। यहां एक प्रोजेक्टर प्रस्तावित किया गया गया है, जबकि प्लेनेटोरियम के साइज के हिसाब से दो प्रोजेक्टर प्रस्तावित होना चाहिए, लेकिन डीपीआर में एक ही प्रोजेक्टर प्रस्तावित होने के कारण यहां प्लेनेटोरियम के अभिनय में क्लीरियार्टी की दिक्कतें आने की बात सामने आई। इसपर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने डीपीआर निर्माण एजेंसी जीटी डिजाइन को नोटिस देने के साथ समस्त भुगतान रोकने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने व्यापार विहार स्थित निर्माणाधीन स्मार्ट सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान आनंदा होटल से रामा पोर्ट तक पैदल चलकर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क पर चैंबर के ऊपर होने और कई जगह सड़क पर ग्रीपिंग कार्य ठीक नहीं होने पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने इंजीनियर और ठेकेदार को फटकार लगाई। इस दौरान उन्होंने गुणवत्ता से किसी तरह की समझौता नहीं करने की हिदायत देते हुए गुणवत्ता के साथ तय समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगम के ईई पीके पंचायती, सहायक अभियंता सुरेश बरुआ, उपअभियंता श्रीकांत नायर सहित अन्य अधिकारी व ठेकेदार उपस्थित थे।


व्यापार विहार व्यापारी संघ व निगम प्रशासन द्वारा वृहद रूप में पौधरोपण और व्यापार विहार के व्यावसायिक प्रतिस्ठानों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का शुभारंभ रविवार की सुबह 11 बजे होगा। प्लेनेटोरियम स्थित आक्सीजोन, त्रिवेणी भवन और व्यापार विहार के रिक्त स्थानों में पौध रोपण होगा। इसी तरह आईडीबीआई बैंक स्थित कार्यक्रम में व्यापारी संघ द्वारा अपने-अपने प्रतिस्ठानों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने का संकल्प लिया जाएगा। दोनों कार्यक्रम के लिए कमिश्नर श्री पाण्डेय ने स्थलों का निरीक्षण कर पौधरोपण कार्य और वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने अधिकारियों व व्यापारी संघ के पदाधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।


निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने त्रिवेणी भवन के बगल में खाली जगह का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने किसी भी हालत में यहां कचरा डंप नहीं होने की बात कही। इसके लिए खाली जगह में वाहनों के प्रवेश रोकने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसी तरह जगह-जगह पड़े सीएनडी वेस्ट को पंप हाऊस में रखवाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय को व्यापार विहार से तारबाहार फाटक जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे कचरा डंप मिला। वहीं सड़क किनारे इधर उधर कचरा फैला हुआ मिला। इस दौरान कमिश्नर श्री पाण्डेय ने व्यापारियों से भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने सड़क पर झाड़ू नहीं लगने की बात कही। इस पर कमिश्नर श्री पाण्डेय ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए लायंस प्राइवेट लिमिटेड और सेनेटरी इंस्पेक्टर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज