धर्म -कला-संस्कृतिबिलासपुर

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह ,सतविंदर बने अध्यक्ष

डेस्क

दुनिया भर के चुनिंदा व्यापारी, पेशेवर और सफल लोगो की समाज सेवी संस्था रोटरी इंटरनेशनल के एक अंग रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रविवार को शहर के एक होटल में किया गया। जहां 2019- 20 के लिए बतौर अध्यक्ष सतविंदर सिंह अरोड़ा ने पद की शपथ ली। यहां मुख्य अतिथि के तौर पर एसईसीएल के डायरेक्टर पर्सनल कार्मिक आर एस झा मौजूद रहे। उनके अलावा रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल के चेयरमैन कर्नल रजनीश मेहता, डॉ आर एस शर्मा और मेजर दीपक मेहता भी बतौर अतिथि शामिल हुए।

शपथ ग्रहण अधिकारी द्वारा बतौर अध्यक्ष सतविंदर सिंह अरोड़ा, सचिव अनिष तिवारी, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, सह सचिव मुकुल गुलशन, उपाध्यक्ष प्रदीप पूरी समेत अन्य पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई।
1905 में पेशेवर वकील पॉल हैरिस ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर रोटरी क्लब की स्थापना की थी ।सत्य, न्याय और लोगों के बीच संबंधों में सुधार के मूल मकसद के साथ दुनिया भर में रोटरी क्लब की स्थापना की गई और वहां के सफल और कामयाब लोगों को आमंत्रित कर संगठन का सदस्य बनाया गया। जिनके द्वारा धर्म और पंथ निरपेक्षता से मानव मात्र की सेवा के मकसद को पूरा किया जा रहा है।

माननीय सेवा के उच्च आदर्श को लेकर कार्य कर रहे इस संगठन की सराहना करते हुए मुख्य अतिथि रमा शंकर झा ने कहा कि संगठन के साथ जुड़कर उन्हें गौरव का अनुभव हो रहा है और समाज सेवा के क्षेत्र में सामाजिक सरकारों में हमेशा अग्रणी रहने वाली एसईसीएल भी भविष्य में रोटरी क्लब को हर मुमकिन मदद करने को तैयार है।

रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सतविंदर सिंह अरोड़ा ने पदभार संभालने के बाद अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनके द्वारा साक्षरता, कुशलता और शिक्षा पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। वहीं उन्होंने प्राथमिकताओं में वृक्षारोपण और शहर भर में वाटर हार्वेस्टिंग बनाने को भी शामिल करते हुए इस दिशा में सकारात्मक परिणाम लाने का वादा किया ।

कामयाब और सक्षम लोगों की संस्था रोटरी क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है। बरसात के मौसम में स्कूल जाने वाले बच्चे भींग कर स्कूल ना पहुंचे, इस मकसद से उन्हें छाता का वितरण भी रोटरी क्लब ऑफ बिलासपुर रॉयल द्वारा किया जा रहा है। साथ ही ऐसे ही अनेक कार्य संस्था द्वारा वर्ष पर किया जाता है। नई कार्यकारिणी आगामी 1 वर्ष में इन्ही उद्देश्यों को साकार करेगी, यही अपेक्षा अतिथियों द्वारा शपथ ग्रहण समारोह के दौरान की गई।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...