
डेस्क
रतनपुर में एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया, जिसे सुनकर लोगों की आंखें फैल गई । एक पत्नी अपने ही पति का अपहरण करने पहुंच गयी।
रतनपुर में रहने वाले 54 वर्षीय हरिहर दास की का दूसरा विवाह 9 वर्ष पहले कोरबा की 50 वर्षीय धन कुंवर के साथ हुआ था। धन कुंवर बांधा खार थाना क्षेत्र ,पाली की निवासी है ।दोनों के बीच कुछ महीने पहले विवाद हुआ और नौबत तलाक तक जा पहुंची। इसके बाद दोनों अलग अलग रहने लगे। शुक्रवार को हरिहर दास की अधेड़ पत्नी धन कुंवर अपने बेटों और आधा दर्जन युवकों को लेकर एक स्कॉर्पियो में सवार होकर पति के घर पहुंच गई और पति पर दबाव बनाने लगी कि वह उसके साथ कोर्ट चले, जहां तलाक पर कागजी कार्यवाही होगी। हरिहर दास को अपनी पत्नी की मंशा सही नहीं लगी। इसलिए उन्होंने कहा कि कोर्ट से इस तरह का कोई नोटिस नहीं आया है इसलिए कोर्ट जाने का कोई सवाल नहीं उठता। हरिहर दास के झांसे में ना आने के बाद धन कुंवर ने अपना असली रंग दिखाना शुरू किया और पति को जबरदस्ती अपने साथ ले जाने की कोशिश करने लगी।
मामले को भांपकर, भागकर हरिहर दास ने घर में ही कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और छुप गए, लेकिन धन कुंवर के साथ मौजूद लोगों ने दरवाजा तोड़कर हरिहर दास को बाहर निकाला और जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर उसकी पत्नी के मायके बाधा खार ले गए ।बताया जाता है कि वहां उन्होंने हरिहर दास के साथ मारपीट भी की और उसे बंधक बनाकर रखा । शाम को करीब 7:00 बजे अंधेरा छाने के बाद अपनी पत्नी के चंगुल से बचने के लिए हरिहर दास ने शौच के लिए जाने का बहाना बनाया। किसी तरह वे लोग उसकी बात माने और उसे दिशा मैदान के लिए बाहर जाने दिया। मौका पाकर हरिहर दास वहां से भाग खड़ा हुआ और किसी तरह बचते बचाते पाली में ही रहने वाली अपनी बेटी के पास पहुंच गया । जिसके बाद हरिहर दास रतनपुर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी ।
इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस को खबर लगी कि एक बार फिर हरिहर दास के किडनैपिंग के लिए आधा दर्जन युवकों को लेकर धन कुंवर उसी स्कॉर्पियो में नया बस स्टैंड पहुंची है । सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर धन कुंवर को गिरफ्तार कर लिया। धन कुमार के साथ उसके पूर्व पति का बेटा बबलू उर्फ कमलेश कुमार, विजय सारथी, राकेश श्रीवास, उमेश जयसवाल को भी पुलिस ने पकड़ा है ।वहीं आरोपी युवकों में से एक भागने में कामयाब रहा, जिसका नाम रतनपुर पुलिस कोलवा बता रही है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। बताया जाता है कि हरिहर दास ने धन कुंवर से दूसरा विवाह किया था। वही धन कुंवर भी पहले से विवाहित थी। आरोप है कि तलाक के नाम पर हरिहर दास से पैसे ऐंठने के लिए धन कुंवर ने पूरी योजना तैयार की थी, लेकिन उसकी योजना धरी की धरी रह गई। रतनपुर पुलिस ने इस मामले में पकड़े गए छह आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल दाखिल कर दिया है।