
डेस्क
इंग्लैंड में जिस वक्त वर्ल्ड कप फाइनल का हाई वोल्टेज मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा था उसी वक्त बिलासपुर में भी कुछ लोग इस मैच पर दाव लगा कर अवैध तरीके से पैसा कमाने की कोशिश में व्यस्त थे। क्रिकेट की लोकप्रियता भारत में जिस तरह से बड़ी है उसी तेजी से क्रिकेट पर सट्टा लगाने का भी चलन चल पड़ा है । वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले के दिन राजकिशोर नगर के पंचाली विहार में सट्टा खिलाने की सूचना के बाद सरकंडा पुलिस ने रेड किया तो वहां महावीर सिटी के पास राजकिशोर नगर निवासी सागर चेतवानी और तालापारा निवासी आकाश कुकरेजा मोबाइल के माध्यम से सट्टा खिलाते पकड़े गए। जिनके पास से लाखों रुपए की सट्टा पट्टी के साथ एक टीवी, 5 मोबाइल, पेन, केलकुलेटर और नगद 22,500 रुपये पुलिस ने जप्त किए हैं। दोनों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।