
डेस्क
वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले तक भारत के न पहुंचने से भले ही भारत के लिए इस मुकाबले में बहुत कुछ नहीं बचा था लेकिन इस अंतिम मुकाबले में एक बार फिर शहर के सटोरिए पूरी तरह सक्रिय नजर आए।
कई स्थानों पर दबिश देकर पुलिस ने सट्टा खिला रहे सटोरियों को गिरफ्तार किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में भी पुलिस की कार्यवाही में तीन सटोरिए धर दबोचे गए। जूनी लाइन निवासी शाहबाज खान, देवरीखुर्द में रहने वाले देवा रजक और राजेंद्र नगर के महेश घनसानी के पास से पुलिस ने लाखों रुपए की सट्टा पट्टी बरामद की है। इसके अलावा इनके पास से पुलिस को 6 मोबाइल और नगद 26,500 रुपये भी मिले हैं। यह तीनों, वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मोबाइल के जरिए सट्टा खिला रहे थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।