छत्तीसगढ़बिलासपुर

देवरीखुर्द में समस्याओं का अंबार, समस्याओं से आजादी के लिए आजाद युवा संगठन सड़क पर

इस धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के बाशिंदे शामिल हो रहे हैं

सत्याग्रह डेस्क

बिलासपुर से सटे देवरीखुर्द इलाका हालांकि नगर निगम में शामिल नहीं है लेकिन वर्तमान में यह शहर का ही हिस्सा है। विडंबना है कि शहर का हिस्सा होने के बावजूद यहां सुविधाएं बाबा आदम के जमाने की है । लगातार यहां नई नई कॉलोनियां बन रही है। दीनदयाल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पहले से मौजूद है। फिर भी यहां न तो कायदे की सड़क है, न पानी की व्यवस्था है और ना ही स्ट्रीट लाइट। लंबे वक्त से नगर निगम और ग्राम पंचायत के बीच त्रिशंकु बनकर यहां के रहवासी अपने नसीब को कोस रहे हैं। देवरीखुर्द चौक से प्रवेश मार्ग की हालत फिलहाल भले ही कुछ हद तक बेहतर हो लेकिन आगे की स्थिति बेहद दयनीय है चाहे वह चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा से लेकर एफसीआई गोदाम तक की सड़क हो या फिर चेक डैम की ओर जाने वाली सड़क। सड़कों की बदतर स्थिति आने वाले बरसात के दिनों में जिंदगी को और भी दूभर करेगी। बेहद उबड़ खाबड़ और गड्ढों से भरी इन सड़कों की वजह से यहां हर वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है। एफसीआई गोदाम में बड़ी संख्या में ट्रक और हाईवा समेत ट्रैक्टर का आना जाना रहता है। वहीं अरपा चेक डैम सड़क से ईट भट्टे की गाड़ियां हमेशा आती जाती है। जिस पर भी लोग रोक की मांग कर रहे हैं। बेहद बदतर सड़क के अलावा यहां पेयजल की समस्या भी विकराल है कई दशकों से यहां रहने वाले लोग पेयजल संकट से गुजर रहे हैं। गर्मी की क्या कहे, यहां तो ठंड के दिनों में भी लोगों को पेयजल के लिए जद्दोजहद करनी पड़ती है। यहां भूजल का स्तर बेहद नीचे होने से भी अधिकांश घरों के निजी बोर फेल हो चुके हैं।

इसलिए वार्ड के रहवासी ग्राम पंचायत या नगर निगम द्वारा पानी की व्यवस्था कराए जाने की मांग कर रहे हैं। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की सीवरेज व्यवस्था भी बेहद घटिया स्तर की है। जिस कारण घरों में सीवरेज का गंदा पानी घुस रहा है । चौतरफा बदहाली झेल रहे ग्राम देवरीखुर्द के रहवासियों की आवाज बुलंद करते हुए बुधवार को आजाद युवा संगठन ने देवरीखुर्द प्रवेश मार्ग पुलिस चौकी के पास अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन आरंभ किया । कॉलोनी की जरूरतों को पूरा कराने की मांग के साथ इनकी मांग है कि विगत समय में 300 लोगों के नाम पट्टा जारी किया गया था लेकिन उन्हें पट्टे का वितरण नहीं किया गया। आंदोलनकारी पट्टा वितरण की भी मांग कर रहे हैं। बिलासपुर कि अधिकांश कॉलोनी विकसित हो चुकी है लेकिन देवरीखुर्द अपने भाग्य को कोस रहा है। यहां आज भी सुविधाएं नाम मात्र को नहीं है और सुविधाओं के बीच यहां अपराधियों का भी बोलबाला है। पुलिस चौकी का भी खास प्रभाव सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर नहीं पड़ा। इन्हीं समस्याओं को लेकर आजाद युवा संगठन ने अब आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। चुनावी आचार संहिता खत्म हो जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि उनकी मांग सुनी जाएगी और बरसात से पहले उस पर त्वरित कार्यवाही भी होगी। इस धरना प्रदर्शन में संगठन के प्रमुख इशहाक कुरैशी के अलावा बड़ी संख्या में वार्ड के बाशिंदे शामिल हो रहे हैं।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...