क्राईमबिलासपुर

हैसियत हजार रुपए की नहीं और बैंक ने दे दिए करोड़ों के लोन

डेस्क

ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं। लगता है यह पंक्तियां ठग विश्वजीत भौमिक के लिए ही किसी ने लिखी हो । शातिर विश्वजीत भौमिक और उसकी पत्नी रूमा भौमिक ने मिलकर अपने ही कर्मचारियों के नाम करोड़ों का लोन निकाला और फरार हो गया। अब एक-एक कर नए नए मामले सामने आ रहे हैं। बैंक कर्जदारो पर वसूली के लिए दबाव बना रहे हैं और उन्हें नोटिस भेजा जा रहा है। जिसके बाद उड़ान माइक्रो फाइनेंस कंपनी और उड़ान आईटीआई के कर्मचारियों के होश उड़े हुए हैं। करीब 60 लोगों से 600 करोड़ की ठगी करने वाले विश्वजीत भौमिक के एक और शिकार राजकिशोर नगर लिंगियाडीह निवासी अरुण साहू ने तारबाहर थाने में विश्वजीत भौमिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है । अरुण साहू 2014 में उड़ान माइक्रोफाइनेंस और उड़ान आईटीआई में कर्मचारी था। अन्य कर्मचारियों की तरह ठग विश्वजीत भौमिक ने उसके भी डॉक्यूमेंट जमा कर लिए थे और कोरे कागज पर उसके हस्ताक्षर ले लिए थे, जिसकी मदद से उसने अरुण साहू के नाम से राजकिशोर नगर के बैंक ऑफ बड़ौदा से 2 करोड़ 85 लाख रुपए का कर्ज लिया था।

धोखे से जमा कराए गए दस्तावेज और हस्ताक्षर की मदद से विश्वजीत भौमिक ने अरुण साहू के नाम से ज़ूम इंस्ट्रूमेंटेशन के नाम पर 21 नवंबर 2014 को व्यापार विहार के पंजाब नेशनल बैंक शाखा से 35 लाख 12 हज़ार 729 रुपये का सीसी ऋण भी निकलवाया था, जिसका उपयोग विश्वजीत भौमिक नहीं किया था, लेकिन अब बैक अरुण साहू पर क़र्ज़ पटाने का दबाव बना रहा है । जब अरुण साहू के पास बैंक का नोटिस पहुंचा तो वह भागा भागा थाने पहुंचा और उसने पूरे मामले की जानकारी दी। रामा वेली निवासी विश्वजीत भौमिक ने बैंक अधिकारियों के साथ मिलकर अपने ही कर्मचारियों के दस्तावेजों के आधार पर अलग-अलग बैंकों से करोड़ों का कर्ज लिया और रकम लेकर फरार हो गया। इस मामले में उसका साथ देने वाले व्यापार विहार शाखा पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर राजकिशोर नगर निवासी राजेश कुमार शर्मा और ठग की पत्नी रूमा भौमिक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन अब भी शातिर विश्वजीत भौमिक पुलिस की पहुंच से बाहर है। तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे अरुण साहू ने बताया कि उनकी ही तरह विश्वजीत भौमिक ने पप्पू ,विजय कुमार, जनक मरकाम, राम जयसवाल, मलय मुखर्जी, नवीन साहू फजले रसूल आदि के नाम से भी करोड़ों का कर्ज़ निकाला है । अरुण साहू के मामले में बैंक की भूमिका भी हैरान करने वाली है ।

अरुण साहू की हैसियत हजार रुपए की नहीं है और बैंक ने उसे करोड़ों का लोन दे दिया। ऐसा बैंक कर्मियों की मिलीभगत के बिना संभव ही नहीं ।अरुण साहू हर महीने आठ- दस हज़ार रुपये ही कमाता है और उसके पास कोई अचल संपत्ति भी नहीं है, फिर भी बैंक ने बिना इसकी तस्दीक किए उसके नाम करोड़ों रुपए का लोन पास कर दिया। इतना ही नहीं लोन की रकम भी उनके हस्ताक्षर के बगैर ही निकाल ली गई और बैंक ने इसपर ध्यान ही नहीं दिया। बिलासपुर के ही 6 बैंकों में घोटाले हुए हैं लेकिन पुलिस के नोटिस के बाद भी केवल तीन बैंकों ने हीं दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध कराई है । पुलिस का मानना है कि बैंकों की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध है । विश्वजीत भौमिक बिलासपुर का विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी साबित हो रहा है और इनकी तरह ही विश्वजीत भौमिक भी पुलिस की पहुंच से दूर है। इसलिए पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं। वैसे पुलिस का मानना है कि यह तो शुरुआत भर है। अभी धीरे-धीरे विश्वजीत भौमिक द्वारा ठगे गए और भी लोग सामने आएंगे और यह घोटाला देश के चुनिंदा बैंक घोटालों में से एक साबित होगा।

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,