
रमेश राजपूत

बिलासपुर – नवरात्रि को लेकर यातयात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए 5 अक्टूबर तक चार पहिया और भारी वाहनों को शहर के प्रमुख रास्तों पर प्रतिबंध लगाया है। स्थानीय पुलिस ने नवरात्रि एवं दशहरा के दौरान अष्टमी, नवमी और दशहरा के दौरान शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए चार पहिया वाहन और बड़ी वाहनों के प्रवेश को शाम 5.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है।

पुलिस द्वारा चिन्हाकित जगहों में ईमलीपारा से मध्यनगरी चौक एवं बस स्टैंड की ओर, ईदगाह चौक से मध्यनगरी चौक,राघवेन्द्रराव भवन तिराहा से सिम्स तिराहा, देवकीनंदन चौक से सिम्स और बृहस्पति बाजार की ओर, गोल बाजार चौक से सदर बाजार,जेल तिराहा से बृहस्पति बाजार की ओर,लालबहादुर शास्त्री मैदान से कोतवाली चौक की ओर तक के रास्तों पर प्रतिबंध लगाया है।