गौरेला पेंड्रा मरवाही

दोपहिया वाहन चोरी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह गिरफ्तार…..संयुक्त कार्रवाई में 10 चोरी की बाइक बरामद

रमेश राजपूत

जीपीएम – गौरेला-पेंड्रा क्षेत्र में लगातार हो रही दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत साइबर सेल और थाना गौरेला की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 चोरी की दोपहिया बाइक बरामद की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में सूरज चौधरी 24 वर्ष और सोनू यादव 23 वर्ष, दोनों निवासी नौरोजाबाद, जिला उमरिया (मध्यप्रदेश) शामिल हैं। पूछताछ में दोनों ने गिरोह के मुख्य सरगना मोहम्मद शाहिद उर्फ शाकिर 21 वर्ष का नाम उजागर किया, जो गिरफ्तारी की भनक लगते ही फरार हो गया। शाहिद एक मैकेनिक है और उसने मास्टर चाबी बनाना व लॉक तोड़ने की तकनीक अपने मौसा से सीखी थी। आरोपी गौरेला के मड़ना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। वे रेलवे स्टेशन, बाजार और बस स्टैंड जैसी जगहों पर खड़ी बाइकों को मास्टर चाबी से खोलकर चोरी करते और फर्जी दस्तावेजों के साथ सस्ते दामों पर बेच देते थे। बरामद बाइकों में 4 Hero HF Deluxe, 2 Hero Splendor, 2 Honda Shine, 1 TVS Apache और 1 TVS Victor शामिल हैं। इनमें से 6 वाहन थाना गौरेला में दर्ज मामलों से जुड़े हैं, जबकि शेष 4 के विवरण संबंधित थानों से साझा किए जा रहे हैं।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल और डीएसपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में टीम गठित कर मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भेजी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार