क्राईमबिलासपुर

पुलिस से इंसाफ नहीं मिलने पर दहेज पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, अपने ही विभाग के कर्मचारी को बचाने में जुटा अमला

डेस्क

फेसबुक की दोस्ती और प्यार पानी के बुलबुले की तरह होती है, जिसकी जिंदगी बेहद छोटी होती है। यह वह कागज का फूल है, जिसमें खुशबू होती नहीं और रंगत भी बहुत जल्दी उतर जाती है । ऐसा ही कुछ हुआ सीपत थाना क्षेत्र के नरगोड़ा में रहने वाली एक युवती के साथ। जिसकी दोस्ती फेसबुक के ही माध्यम से सीपत थाना क्षेत्र के पुलिस जवान सुरजीत सिंह जायसी के साथ हुई। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। युवती ने सोचा था कि उसके सारे अरमान पूरे हो जाएंगे लेकिन उसके भरम जल्द ही टूटने लगे। युवती की माने तो शादी के कुछ दिनों बाद ही पति सुरजीत सिंह जायसी के साथ सास् सुलोचना, ससुर रघुवीर और देवर साहिल दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने युवती का जीना मुहाल कर दिया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। इस मामले में कोर्ट ने पति सुरजीत और ससुर रघुवीर की जमानत याचिका खारिज कर दी। जमानत खारिज होते ही दोनों फरार हो गए। इधर जमानत मिलने के बाद सास सुलोचना और देवर साहिल ने 17 जुलाई की शाम सरकंडा पुल के पास युवती को अकेले पाकर घेर लिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। इन लोगों ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही कहा कि पुलिस कर्मी होने की वजह से विभाग उनके साथ है और कोर्ट भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इतना ही नहीं फरार पति सुरजीत सिंह भी फोन पर अपनी ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के कहे अनुसार महिला थाने में जब यह युवती अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसकी मदद करने की बजाय अपने ही विभाग के कर्मचारी को बचाने में पूरा अमला जुट गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से पूरी तरह निराश हो चुकी युवती ने सोमवार को एसपी से मुलाकात करने की बात कही है।पीड़िता ने साफ कहा है कि अगर उसे 1 सप्ताह के भीतर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह कर लेगी।

पुलिसकर्मी होने की वजह से उसका पति और उसके परिजन कभी भी उसकी जान ले सकते हैं। उनकी हाथों मरने की वजह व्यवस्थाओं के खिलाफ अपना विरोध दर्शाने के लिए पीड़िता ने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है । अगर युवती के आरोपों में किसी भी तरह की सच्चाई है तो यह पुलिस विभाग के लिए बेहद शर्मनाक होगी। जिस वर्दी से लोगों को इंसाफ की उम्मीद होती है अगर वही वर्दीधारी रक्षक, खुद भक्षक बन जाए, तो फिर लोग इंसाफ के लिए किसकी ड्योरी चढ़ेंगे। इस मामले में सोमवार को बड़ा मोड़ आ सकता है। मुमकिन है एसपी की पहल के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के भी मुश्के कसी जाए।

error: Content is protected !!
Letest
होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना,