क्राईमबिलासपुर

पुलिस से इंसाफ नहीं मिलने पर दहेज पीड़िता ने दी आत्मदाह की चेतावनी, अपने ही विभाग के कर्मचारी को बचाने में जुटा अमला

डेस्क

फेसबुक की दोस्ती और प्यार पानी के बुलबुले की तरह होती है, जिसकी जिंदगी बेहद छोटी होती है। यह वह कागज का फूल है, जिसमें खुशबू होती नहीं और रंगत भी बहुत जल्दी उतर जाती है । ऐसा ही कुछ हुआ सीपत थाना क्षेत्र के नरगोड़ा में रहने वाली एक युवती के साथ। जिसकी दोस्ती फेसबुक के ही माध्यम से सीपत थाना क्षेत्र के पुलिस जवान सुरजीत सिंह जायसी के साथ हुई। यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। युवती ने सोचा था कि उसके सारे अरमान पूरे हो जाएंगे लेकिन उसके भरम जल्द ही टूटने लगे। युवती की माने तो शादी के कुछ दिनों बाद ही पति सुरजीत सिंह जायसी के साथ सास् सुलोचना, ससुर रघुवीर और देवर साहिल दहेज के नाम पर प्रताड़ित करने लगे। उन्होंने युवती का जीना मुहाल कर दिया तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में कर दी। इस मामले में कोर्ट ने पति सुरजीत और ससुर रघुवीर की जमानत याचिका खारिज कर दी। जमानत खारिज होते ही दोनों फरार हो गए। इधर जमानत मिलने के बाद सास सुलोचना और देवर साहिल ने 17 जुलाई की शाम सरकंडा पुल के पास युवती को अकेले पाकर घेर लिया और उसे धमकाना शुरू कर दिया। इन लोगों ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए युवती को जान से मारने की धमकी दी, साथ ही कहा कि पुलिस कर्मी होने की वजह से विभाग उनके साथ है और कोर्ट भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इतना ही नहीं फरार पति सुरजीत सिंह भी फोन पर अपनी ही पत्नी को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के कहे अनुसार महिला थाने में जब यह युवती अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंची तो उसकी मदद करने की बजाय अपने ही विभाग के कर्मचारी को बचाने में पूरा अमला जुट गया। पुलिस की कार्यप्रणाली से पूरी तरह निराश हो चुकी युवती ने सोमवार को एसपी से मुलाकात करने की बात कही है।पीड़िता ने साफ कहा है कि अगर उसे 1 सप्ताह के भीतर इंसाफ नहीं मिला और दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो वह खुद पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह कर लेगी।

पुलिसकर्मी होने की वजह से उसका पति और उसके परिजन कभी भी उसकी जान ले सकते हैं। उनकी हाथों मरने की वजह व्यवस्थाओं के खिलाफ अपना विरोध दर्शाने के लिए पीड़िता ने आत्मदाह करने का निर्णय लिया है । अगर युवती के आरोपों में किसी भी तरह की सच्चाई है तो यह पुलिस विभाग के लिए बेहद शर्मनाक होगी। जिस वर्दी से लोगों को इंसाफ की उम्मीद होती है अगर वही वर्दीधारी रक्षक, खुद भक्षक बन जाए, तो फिर लोग इंसाफ के लिए किसकी ड्योरी चढ़ेंगे। इस मामले में सोमवार को बड़ा मोड़ आ सकता है। मुमकिन है एसपी की पहल के बाद दोषी पुलिसकर्मियों के भी मुश्के कसी जाए।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...