रेलवे

रेलवे में अब चप्पे-चप्पे पर तीसरी आंख की निगेहबानी

आलोक

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों के सैकड़ों स्टेशनों में प्रतिदिन हजारों की संख्या में यात्री एक स्थान से दूसरे स्थानों के लिए यात्रा कराते है।प्रतिदिन यात्री रेल के द्वारा सफ़र करने के लिए स्टेशनों में पहुचते है और उनके सामान एवं बच्चों सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा की व्यवस्था को बनाए रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानो के ऊपर रहती है, जिसके लिए वे चौबीसों घंटों निगरानी में तैनात रहते है ।

इस काम को सुचारू रूप से करने के लिए रेल सुरक्षा बल एवं जीआरपी के जवानो द्वारा स्टेशनों के चप्पे चप्पे पर अपने जवानो को तैनात करते है इसके साथ ही स्टेशनों में लगे हुए सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी एक-एक गतिविधियों पर नज़र रखी जाती है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनो मंडलों के रेल सुरक्षा बल के द्वारा यात्रियों की शत-प्रतिशत सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए 17 महत्वपूर्ण स्टेशनों में 419 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है, जिनकी मदद से स्टेशनों के प्लेटफार्मों एवं पूरे स्टेशन परिसरों पर नज़र रखी जाती है ।

सीसीटीवी कैमरे की मानीटरिंग में किसी भी प्रकार के संदेहास्पद व्यक्ति या घटना के सामने आते ही तुरंत ही उस पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही की जाती है |दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा के लिए 419 से अधिक कैमरा विभिन्न 17 स्टेशनों में लगाये गए है जिनका मंडल एवं स्टेशनवार विवरण इस प्रकार है –बिलासपुर मंडल 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में लगाये गए है जिनमें रायगढ़ में – 9, चम्पा में – 8, बिलासपुर में – 85, शहडोल स्टेशन में – 8 एवं कोरबा स्टेशन में 8 इस प्रकार बिलासपुर मंडल के 5 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 118 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।
इसी प्रकार रायपुर मंडल रायपुर स्टेशन में – 76 कैमरे, दुर्ग स्टेशन में – 24 कैमरे एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में 07 कैमरे लगाये गए है, इस प्रकार रायपुर मंडल के रायपुर, दुर्ग स्टेशन एवं डीआरएम ऑफिस परिसर में कुल 107 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है |

नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है जिनमें इतवारी में – 19, काम्पटी में 13, तुमसर में 13, गोंदिया में 87, बालाघाट में 12, डोंगरगढ़ में 15, राजनांदगांव में 15, भंडारा में 13 एवं छिंदवाडा में 8 है । इस प्रकार नागपुर मंडल के 9 महत्वपूर्ण स्टेशनों में कुल 195 सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है |
इस प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बिलासपुर,रायपुर एवं नागपुर मंडल के 17 स्टेशनों में कुल 419 से अधिक सीसीटीवी कैमरा लगाये गए है ।

error: Content is protected !!
Letest
सुने मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की चोरी...नाबालिग चोर और खरीददार गिरफ्तार ब्याज का लालच दिखाकर 1 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी..शातिर आरोपी गिरफ्तार, सीपत: मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्वराज माजदा सहित 17 मवेशी जब्त...पुलिस ने की घेराबंदी, मस्तूरी :- सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में सिम्स रेफर..करैत क... ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: चकरभाठा हत्या कांड में सास, पत्नी सहित चार गिरफ्तार...1 लाख रुपए में ... पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही: जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 4 फरार आरोपी भी चिह्नित...मौके से नगदी, 6 बाइक जब्... जंगल से भटकर मल्हार पहुँचे दोनो हिरण को वन विभाग और पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू...ग्रामीणों ने की मदद VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक स्तरीय अधिकारीयो की ली बैठक.... योजनाओं की समीक्षा कर दिए निर्देश, जांजगीर: क्रेशर खदान से चोरी हुआ ट्रैक्टर बरामद, आरोपी गिरफ्तार