मस्तूरी

चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक में शातिर चोर का गेैंग चढ़ा मस्तूरी में पुलिस के हत्थे..02 मोटर सायकल सहित 12 मोटर सायकल व स्कुटी के कटे पार्ट्स बरामद

उदय सिंह

मस्तुरी – सरकंडा और सिटी कोतवाली क्षेत्र के शातिर चोरों को एक बार फिर पुलिस ने अपनी रेंज में लिया है, जिसने पूछताछ में बाइक चोरी और फिर उसे काटकर बेचने का खुलासा हुआ है। पुलिस 3 शातिर चोरों को पकड़ा है, जिनसे 2 मोटरसाइकिल और 12 गाड़ियों के कटे हुए पार्ट्स बरामद किए गए है। इस कार्रवाई में एसीसीयू, बिलासपुर और मस्तूरी पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शातिर अपराधीयो पर पुलिस अपनी नजर बनाए हुए है, इसी दौरान एसीसीयू की टीम ने इन आरोपियों को संदिग्ध रूप से घूमते हुए पाया, जिसके बाद ए.सी.सी.यु. टीम ने मस्तुरी पुलिस से जानकारी साझा की एवं मस्तुरी एवं ए.सी.सी.यु. की संयुक्त टीम द्वारा जोंधरा चौक मस्तुरी मे घेराबंदी कर चोरो को पकड़ा गया जो पुछताछ पर अलग अलग स्थानो से मोटर सायकल चोरी कर काट कर बेंचना स्वीकार किये जिन्हे थाना लाकर पुछताछ किया गया तो मस्तुरी व अन्य स्थानो से चोरी किये गये मोटर सायकल का पार्ट्स छुपाकर रखना जाहिर किये

जिनके बताये अनुसार 02 नग मोटर सायकल और 12 मोटर साइकिल के कटे पार्ट्स बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों में राजा राव उर्फ छोटु उर्फ मटिया पिता बसंत राव उम्र 29 साल सा. खण्डुजा अस्पताल के सामने ठाकुर देव मंदिर के पास गांधी चौक, शिवा वर्मा पिता स्व. गया प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष मधुबन, कासिम खान पिता समीम खान उम्र 24 वर्ष इरानी चौक चांटीडीह शामिल है। जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी उप निरीक्षक अजय वारे सउनि हेमन्त पाटले प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाघव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, सुखदेव माण्ड्रे, अरविंद कुर्रे, राम स्नेही साहू का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार