
डेस्क
रायपुर- महादेवघाट में घटी इस घटना ने पूरे शहर में सनसनी मचा दी है, जिसने भी इस घटना को देखा है उनके रोंगटे खड़े हो गए, वही इस घटना में मां और बच्चे की जान मौजूद लोगों ने बचा ली है, दरअसल महादेवघाट में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने अपने दुधमुंहे बच्चे को पुल से नीचे पानी मे फेंक दिया और फिर खुद पुल से कूदने वाली ही थी की मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया वही अपनी जान जोखिम में डालकर एक प्रत्यक्षदर्शी ने बच्चे को भी बचा लिया। घटना के बाद लोगो ने पुलिस को इसकी सूचना दी और माँ बच्चे को पुलिस को सौप दिया। महिला से पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि महिला अपने पति से परेशान थी जो यहां आत्महत्या करने आई थी। फ़िलहाल पुलिस ने मामले में परिजनों से संपर्क कर महिला को समझाने की कोशिश में जुटी थी।