आलोक
पेंड्रा, गोरेला ,रतनपुर और मरवाही क्षेत्र में खड़े बड़े वाहनों से लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके में कुछ लोग सस्ते में डीजल बेच रहे हैं । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जिसने पुख्ता सूचना के बाद घेराबंदी कर एक सफारी और दो मारुति वैन समेत 3 बड़े ड्रम और 22 जरीकेनो में रखे करीब 11 सौ लीटर डीजल जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा है। आमा गांड के वीरू बंसल, रामनगर के धीरेंद्र नाथ, धनगँवा के राम कुमार यादव, राजनगर के अशोक पासवान ,सेमरा के अविनाश खटिक ,तेंदू मुड़ा के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,धनपुर के संदीप पांडे और अंकित गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
जिनके पास से तीन वाहनों समेत 11 सौ लीटर डीजल पुलिस ने जप्त किया है। डीजल की अनुमानित कीमत 77,000 रुपये बताई जा रही है। यह सभी लोग सड़कों पर खड़े भारी वाहनों से चुपके से डीजल चोरी कर लिया करते थे। जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर खपा दिया जाता था। यह काम काफी समय से यह लोग कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।