क्राइममरवाही

खड़ी गाड़ियों से चुरा लेते थे डीजल, मरवाही पुलिस ने 8 डीजल चोरों को पकड़ा

आलोक

पेंड्रा, गोरेला ,रतनपुर और मरवाही क्षेत्र में खड़े बड़े वाहनों से लगातार डीजल चोरी होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी । इसी दौरान पुलिस को पता चला कि इलाके में कुछ लोग सस्ते में डीजल बेच रहे हैं । इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एस पी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। जिसने पुख्ता सूचना के बाद घेराबंदी कर एक सफारी और दो मारुति वैन समेत 3 बड़े ड्रम और 22 जरीकेनो में रखे करीब 11 सौ लीटर डीजल जप्त किया है। इस मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा है। आमा गांड के वीरू बंसल, रामनगर के धीरेंद्र नाथ, धनगँवा के राम कुमार यादव, राजनगर के अशोक पासवान ,सेमरा के अविनाश खटिक ,तेंदू मुड़ा के सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता ,धनपुर के संदीप पांडे और अंकित गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

जिनके पास से तीन वाहनों समेत 11 सौ लीटर डीजल पुलिस ने जप्त किया है। डीजल की अनुमानित कीमत 77,000 रुपये बताई जा रही है। यह सभी लोग सड़कों पर खड़े भारी वाहनों से चुपके से डीजल चोरी कर लिया करते थे। जिसे आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत पर खपा दिया जाता था। यह काम काफी समय से यह लोग कर रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
18 वाँ विराट मड़ई मेला "रावत नाच महोत्सव" का 09 दिसंबर को रतनपुर में हो रहा आयोजन....प्रदेश भर से जु... मस्तूरी: हाइवा के सामने बाइक अड़ा ड्राइवर से मारपीट... गाड़ी में तोड़फोड़ कर लूटपाट की वारदात, VIDEO सड़को पर बेखौफ अपराधी:- शहर के सदर बाजार में दिन दहाड़े 3.50 लाख रुपयों की लूट…खरीददारी करने आ... बेलगाम हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर हुई मौत, सरकंडा अशोक नगर चौक में हुआ दर्दनाक हादसा, अज्ञात कारणों से 11 वर्षीय मासूम ने लगाई फांसी...,पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस जुटी जांच में डिजिटल अरेस्ट :- सहायक शिक्षक से 1.31 लाख रुपए की ठगी...मनी लॉन्ड्रिंग में संलिप्त होने का दिया गया ... काम पर निकले युवक की तालाब में तैरती मिली लाश....परिजन जुटे थे तलाश में, मामला संदिग्ध बिलासपुर जिला पंचायत की गोपनीय सामान्य सभा...मीडिया से बनाई गई दूरी, जनहित के मुद्दों पर ये कैसा पहर... बिलासपुर: स्कूटी सवार युवक ने महिला से की मोबाइल की लूट...सड़को पर बेखौफ अपराधी, धान का अवैध परिवहन...प्रशासन की टीम ने की कार्यवाही, 350 क्विंटल धान जप्त,