
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के साथ ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जिसकी लिखित शिकायत अभिषेक विहार मंगला निवासी डोमार सिंह ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते बताया कि पामगढ निवासी पवन खत्री द्वारा उनकी कार तीन-चार बार किराये से लेकर रायपुर गये थे। प्रार्थी से उनकी जान पहचान हो गई थी। जिसके कारण पवन खत्री के कहने पर प्रार्थी द्वारा उनकी कार क्रमांक CG10BJ2528 को पवन खत्री को किराये पर 7 महीना पहले से 20 हजार रुपए किराए पर दिया था। जिसपर पवन खत्री द्वारा कई महीनों बाद केवल 3 महीनो का पैसा प्रार्थी को मिला। आरोपी ने बड़े ही शातिर तरीके से बैंक में किराये से लगवाने के नाम पर प्रार्थी से गाड़ी की आरसी बुक और पैन कार्ड, आधार कार्ड का कापी लेकर गाड़ी को अपने नाम पर ट्रांफसर करवा लिया। जिसकी जानकारी 25/01/2023 को प्रार्थी को हुई की उनकी कार का स्वामित्व बदल दिया गया हैं जिसपर प्रार्थी ने पवन खत्री से संपर्क किया तब आरोपी ने पुन गाड़ी को प्रार्थी के नाम से ट्रांसफर करने की बात कहते हुए पवन खत्री द्वारा 07/02/2023 को इकरारनामा बनवा कर दे दिया। जिसके बाद प्रार्थी को पता चला की आरोपी ने उक्त गाड़ी के नाम पर 5 लाख रुपए का लोन ले लिया है। जिसकी जानकारी उसी समय उन्हें हुई। जिसके बाद प्रार्थी ने घटना की शिकायत आरटीओ ऑफिस,जिला कलेक्टर सहित सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है। जिसपर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।