
उदय सिंह
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र के बरम बाबा मंदिर के पास रविवार शाम लगभग 4 बजे के आसपास रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव दो हिस्सों में कटा हुआ रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तत्काल तोरवा पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची तोरवा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।फिलहाल मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तोरवा पुलिस अज्ञात मृतक के परिजनों की तलाश और मामले की असल वजह की जांच में जुट गई है।