
भुवनेश्वर बंजारे
कोटा – शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी का है। जहाँ रहने वाली नाबालिग लड़की के परिजन ने गुरुवार को बेलगहना चौकी में शिकायत दर्ज कराई की उसकी नाबालिग लड़की के साथ सोनपुरी निवासी योगेश कुमार यादव शादी करने का झांसा देकर विगत 2 वर्षों से दबाव पूर्वक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देते जा रहा है जिस वजह से युवती 5 महीने की गर्भवती हो गई है जिसकी जानकारी परिजनों को लगते ही उन्होंने आरोपी की शिकायत बेलगहना चौकी में दर्ज कराई है इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल ही कोटा पुलिस ने आरोपी योगेश कुमार यादव के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की इसी बीच पुलिस ने उसके ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है उसके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।