रायपुर

कोरोना अपडेट :- 24 घंटो में 2400 संक्रमितों की पहचान…प्रदेश में बढ़ने लगे आंकड़े, रायपुर पहले नंबर पर तो बिलासपुर दूसरे….नेताप्रतिपक्ष भी पॉजिटिव

भुनेश्वर बंजारे

रायपुर – प्रदेश में कोरोना एकबार फिर अपना आक्रामक रूप दिखाने लगा है जहां कोरोना हर घंटे 100 लोगों को अपने गिरफ्त मे ले रहा है गुरुवार को प्रदेश के सभी जिलों से कुल मिलाकर 2400 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 56 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 1 मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई। प्रदेश की राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 752 मरीज मिले हैं तो वही न्यायाधनी में यह आंकड़ा 326 तक पहुंचा है इसी तरह दुर्ग में 314,रायगढ़ में 247,जशपुर में 144, जांजगीर-चांपा में 126,कोरबा में 122,सरगुजा में 55,कोरिया में 54,राजनांदगांव में 46,सूरजपुर में 27,बलरामपुर में 22,बस्तर में 18,गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 18,कांकेर में 17,धमतरी में 17,बलौदाबाजार में 17,मुंगेली में 16,बीजापुर में 10,सुकमा में 13,महासमुंद में 9,बालोद में 8,बेमेतरा में 6,कबीरधाम में 6,गरियाबंद में 3,दंतेवाड़ा में 3,कोंडागांव में 3,नारायणपुर में 1 नए संक्रमितों की पहचान की गई है। इन्हें मिलाकर प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1014528 हो गई है। जिनमे से 944017 मरीजो के ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि अब भी 6905 मरीज जिंदगी की जंग लड़ रहे है। तो वही प्रदेश में अब तक 3897 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है।

न्यायधानी के चप्पे-चप्पे में कोरोना की दस्तक,नेता प्रतिपक्ष सहित 310 संक्रमित मरीजो की पुष्टि…

जिले में कोरोना की गति में गुरुवार को बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई है। गुरुवार को नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित जिले में 310 नए संक्रमित मिले है। वहीं अपोलो हॉस्पिटल में विजय नगर देवरीखूर्द निवासी 89 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है। कि नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बीते कुछ दिनों से कोरोना वायरस के लक्षण मिल रहे थे। ऐसे में उन्होंने गुरुवार को कोरोना टेस्ट कराया। जहां उनकी रिपोर्ट को पाजिटिव बताया गया है। इधर शहर के पॉश इलाकों में भी संक्रमण फैल गया है। लगभग आधे शहर में एक्टिव केस है। वसंत विहार, कॉलोनी, विनोबा नगर, वैशाली नगर जैसे इलाकों में भी पॉजिटिव मिल रहे हैं। मौजूदा स्थिति में शहर का ऐसा कोई क्षेत्र नहीं बचा है जहां कोरोना के मरीज न हों। कई मोहल्लों में संक्रमितों की संख्या 20 से 25 हो चुकी है। जहां परिवार के परिवार संक्रमित हो रहे है। आगे भी इसी तरह की स्थिति बनी रही तो सामुदायिक संक्रमण से इन्कार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जिले के शहरीय इलाको में 272 मरीज मिले है। जबकि 38 मरीज़ ग्रामीण क्षेत्रों से पाए गए है।

ओमिक्रोम की एंट्री के बाद बिलासपुर शहर में मचा है हड़कम्प,, अब भी 10 संदेहियों के रिपोर्ट का है इंतजार…

बिलासपुर जिले में बुधवार को नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मरीज मिलने से हड़कम्प मचा हुआ है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग को यह चिंता सता रही है। कि नए वैरिएंट ओमिक्रोन के और मरीज़ मिलने से वह बड़ी तेज गति से संक्रमण फैलाने लगता है। वही अभी तक विदेश से लौटे ऐसे 12 लोग जो कोरोना पाजिटिव मिले है। उनमें से आठ की जिनोम सिक्वेंसिग रिपोर्ट आ चुकी है। सात निगेटिव है तो एक की ओमिक्रोन मरीज के रूप में पहचान की गई है। वही ओमिक्रोन मरीज के परिवार के छह लोगों की सैंपल भी जिनोम सिक्वेंसिग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। वही अब ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर 10 की रिपोर्ट आनी बाकी है।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर में हरेली पर्व पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन...मोरध्वज कला मंच की पहल को सराहा... तालाब में मछली पकड़ने गए सरपंच पति की डूबने से हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जुटी जांच... सुने मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की चोरी...नाबालिग चोर और खरीददार गिरफ्तार ब्याज का लालच दिखाकर 1 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी..शातिर आरोपी गिरफ्तार, सीपत: मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्वराज माजदा सहित 17 मवेशी जब्त...पुलिस ने की घेराबंदी, मस्तूरी :- सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में सिम्स रेफर..करैत क... ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: चकरभाठा हत्या कांड में सास, पत्नी सहित चार गिरफ्तार...1 लाख रुपए में ... पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही: जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 4 फरार आरोपी भी चिह्नित...मौके से नगदी, 6 बाइक जब्... जंगल से भटकर मल्हार पहुँचे दोनो हिरण को वन विभाग और पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू...ग्रामीणों ने की मदद VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम