छत्तीसगढ़बिलासपुर

अब मोबाइल टावर लगेंगे नगर निगम की जमीन पर निजी जमीन और छतों पर टावर लगाने पर लग सकता है बैन

रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर का होना बेहद खतरनाक है और इसलिए लोग अपने घरों के आसपास टावर लगाने पर विरोध दर्ज करा रहे हैं

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

मोबाइल आज की जरूरत है । हर हाथ में एक से अधिक मोबाइल देखा जा सकता है ।मोबाइल की संख्या लगातार बढ़ रही है और इस वजह से ही नेटवर्क देने के लिए कंपनियों को लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में अपने टावर लगाने पड़ रहे हैं ।प्रतिस्पर्धा होने की वजह से अलग अलग मोबाइल कंपनियां अपने-अपने टावर लगा रही है ।इसी कारण शहर में मोबाइल टावर की बाढ़ आ गई है ।जिधर भी देखे मोबाइल के टावर नजर आ जाएंगे। जांच में यह साफ हो चुका है कि टावर से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक तरंगे निकलती है, जिससे कोशिकाओं के कैंसर होने का खतरा रहता है ।रिहायशी इलाकों में मोबाइल टावर का होना बेहद खतरनाक है और इसलिए लोग अपने घरों के आसपास टावर लगाने पर विरोध दर्ज करा रहे हैं। इसका विकल्प तलाशते हुए बिलासपुर नगर निगम ने फैसला लिया है कि अब निजी जमीन और भवन के छतो पर मोबाइल टावर लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके स्थान पर निगम मोबाइल टावर लगाने के लिए अपनी खाली पड़ी जमीन मुहैया कराएगा। इसके लिए शासन का आदेश प्राप्त हो चुका है। इससे फायदा यह होगा कि रिहायशी इलाकों से अलग ,निगम की जमीन पर टावर लगेंगे । इन टावर्स में सभी कंपनियों को उपकरण लगाने की अनुमति दी जाएगी। इससे एक ही जगह से काम बन जाएगा और अलग-अलग मोबाइल कंपनियों को अलग से अपने टावर लगाने की जरूरत नहीं होगी। इससे टावर की संख्या को सीमित किया जा सकेगा, वही पूरी आबादी विकिरण की चपेट में आने से भी बच सकेगी ।अब तक हुई जांच से यह भी पता चला है कि मोबाइल टावर से निकलने वाली विकिरणो से इंसानों के साथ पक्षियों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है जिससे उनकी प्रजाति लुप्त होने की कगार पर है। निगम द्वारा एक ही स्थान पर मोबाइल टावर लगाने की व्यवस्था हो जाने से इस परेशानी को भी सीमित किया जा सकेगा ।योजना के अमल में आने के बाद मोबाइल टावर की संख्या निश्चित तौर पर कम होगी।

error: Content is protected !!
Letest
रतनपुर में हरेली पर्व पर गेड़ी और नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन...मोरध्वज कला मंच की पहल को सराहा... तालाब में मछली पकड़ने गए सरपंच पति की डूबने से हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना,पुलिस जुटी जांच... सुने मकान से ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी की चोरी...नाबालिग चोर और खरीददार गिरफ्तार ब्याज का लालच दिखाकर 1 करोड़ 15 लाख की धोखाधड़ी..शातिर आरोपी गिरफ्तार, सीपत: मवेशी तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, स्वराज माजदा सहित 17 मवेशी जब्त...पुलिस ने की घेराबंदी, मस्तूरी :- सांप के काटने से 10 माह की मासूम की मौत, दूसरी बच्ची भी गंभीर हालत में सिम्स रेफर..करैत क... ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी: चकरभाठा हत्या कांड में सास, पत्नी सहित चार गिरफ्तार...1 लाख रुपए में ... पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही: जुआ खेलते 5 गिरफ्तार, 4 फरार आरोपी भी चिह्नित...मौके से नगदी, 6 बाइक जब्... जंगल से भटकर मल्हार पहुँचे दोनो हिरण को वन विभाग और पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू...ग्रामीणों ने की मदद VIDEO मल्हार: जंगल से भटके दो हिरण पहुंचे मल्हार….रेस्क्यू में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम