
उदय सिंह
एनटीपीसी सीपत भूमिविस्थापितो को नौकरी दिलाने के लिए सीपत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर ,ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से मुलाकात कर कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा मनमानी की जा रही है। गरीब भूमिविस्थापितो किसानों को विगत कई वर्षों से परेशान किया जाना न्याय संगत नही है,एनटीपीसी प्रबंधन को पुर्व कलेक्टर पी दयानंद द्वारा 55 सामान्य पद को भर्ती करने के निर्देश दिए गए थे ,जिसमे आज तक एनटीपीसी ने भर्ती नही की ,,जबकि एनटीपीसी ने ये लिख कर दिया था कि योग्य उमीदवारों के न मिल पाने के कारण हम भर्ती नही कर पा रहे है राजेन्द्र धीवर जी ने बताया कि एनटीपीसी भूमिविस्थापितो को आरक्षण का हवाला दे कर भर्ती रोके हुए हैै ,जबकि केंद्रीय या राज्य पुनर्वास नीति में भूमिविस्थापितो पर आरक्षण लागु हो कही भी नही लिखा है ,फिर भी एनटीपीसी प्रबंधन जिला प्रशासन से मिलकर ये नियम लागु किये है उसे सिथिल करते हुए भर्ती प्रारम्भ करे ,और एक उच्चस्तरीय बैठक करके हर समस्या का समाधान कर गरीब भूमिविस्थापितो को जल्द से जल्द नौकरी दिलाने की कृपा करें,राजेन्द्र धीवर के सांथ भूमिविस्थापि सघ सदस्य देवेंद सिंह क्षत्री ,रेवाशंकर साहु, स्वपनिल गुप्ता, राकेश कुर्रे, राम वस्त्रकार, सहित प्रभावित किसानो ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।