आलोक
एक तो इस साल बारिश ना होने से अरपा नदी में पानी नहीं है , फिर भी गुरुवार दोपहर इसी अरपा नदी में डूबकर एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। यह इसलिए हुआ क्योंकि लापरवाही पूर्वक जेसीबी से खुदाई कर उसे छोड़ दिया गया था। इसी गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी। गोड़पारा क्षेत्र में रहने वाला 10 वर्षीय लव कुश गोड़पारा और इरानी मोहल्ले के बीच खेलने गया था। इसी जगह पर जेसीबी द्वारा खोदे गए एक गड्ढे में बच्चा गिर गया। इस गड्ढे में पानी भरा हुआ था, इसलिए गिरने पर लव कुश की मौत हो गई।
हालांकि लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे सफल हो पाते तब तक बच्चे की जान जा चुकी थी। अरपा नदी में लगाता अवैध उत्खनन के चलते यह दुर्घटना हुई। नदी में बड़े पैमाने पर जेसीबी मशीन लगाकर रेत के दोहन के लिए बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए हैं। ऐसे ही खोदे गए एक गड्ढे में डूबकर 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी। जिसके बाद पूरे इलाके में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है।