
रमेश राजपूत
बिलासपुर – गुरुवार दोपहर थाना सकरी क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी खुर्द में उस वक्त सनसनी फैल गई जब भरनी निवासी युवक गोपी वर्मा पर मामूली विवाद के चलते एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घायल अवस्था में गोपी को परिजनों द्वारा सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसका इलाज जारी है। घटना लगभग दोपहर 2 बजे की है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, गोपी वर्मा पिता भुरवा वर्मा जो चौकीदारी का काम करता है अपने कुछ दोस्तों के साथ चोरभट्टी खुर्द स्थित साबिर गैराज के पास बैठा हुआ था।
तभी मोहम्मद ईशराक अली नामक युवक शराब के नशे में वहां पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। जब गोपी वर्मा ने आपत्तिजनक व्यवहार का विरोध किया, तो ईशराक अली ने अपने पास रखे चाकू से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में गोपी के कंधे और पीठ पर गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही थाना सकरी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद ईशराक अली के विरुद्ध पुलिस द्वारा विधिसम्मत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।