जांजगीर चाँपा

बिलासपुर के शातिर चोर जांजगीर में दे रहे थे सिलसिलेवार चोरी को अंजाम…3 खरीददार सहित 5 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले में सिलसिलेवार सुने मकानों में ताला तोड़कर चोरी को अंजाम देने वाले शातिर चोर पुलिस की गिरफ्त में आये है जिनके साथ 3 खरीददार भी पुलिस के हत्थे चढ़े है जो चोरी के सोने चांदी को खरीदकर खपाते थे। ग़ौरतलब है कि प्रार्थी संजीव साहू के जांजगीर स्थित सूने मकान से 28 से 30 जून के बीच कोई अज्ञात चोर घर का ताला तोड़कर घर अंदर रखे अलमारी से सोने चांदी के जेवर की चोरी अंजाम दिया था। इसी तरह 10.04.24 को प्रार्थी एकनाथ कर्ष के सूने मकान से कोई अज्ञात चोर ने 09-10.04.24 की रात अलमारी का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर की चोरी की थी, वही 30.06.24 को प्रार्थिया बिन्दुलता यादव ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 29- 30 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर के द्वारा उनके सुने मकान से सोने चांदी के जेवर को चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में अपराध कायम कर विवेचना किया गया। जिले में लगातार सूने मकानों से हो रही चोरियों की घटना को गंभीरता से लेते हुये अज्ञात चोर एवं चोरी गये संपत्ति की पता तलाश हेतु लगातार किया जा रहा था। इसी क्रम में घटना स्थल के आस पास मिले साक्ष्यों का संकलन एवं साक्ष्यों की मदद से उनका गहराई से अवलोकन किया गया जिसमें घटना दिनांक को एक स्कूटी को बिलासपुर की तरफ से आना और जाने की कड़ी मिलने तथा सायबर साक्ष्यों के मद्देनजर सायबर टीम एवं थाना जांजगीर पुलिस संयुक्त रूप से बिलासपुर गई जिन्होने लगातार तीन दिनों तक मेहनत करने के उपरांत आखिरकार चोरी करने वाले आरोपी हर्ष कुकरेजा निवासी बिलासपुर तथा ओम सिंह उर्फ सोनू उर्फ वीर निवासी बिलापुर को हिरासत में लेकर थाना जांजगीर क्षेत्र में हो रहे चोरी के संबध में पुछताछ करने पर हसदेव विहार जांजगीर, रमन जांजगीर एंव शंकर नगर जांजगीर में सूने मकान में अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना घटित करने के संबध में अपराध करना स्वीकार किया, जिनके द्वारा चोरी किये गये सोने चांदी के आभूषणों को आरोपी हसन मलिक पिता मुबारक मलिक उम्र 35 वर्ष निवासी भारत चौक तालापारा को विक्रय करना तथा हसन मलिक के द्वारा प्राप्त जेवरात को गलाकर नये जेवर निर्माण कर तथा कुछ सोने के बदले चांदी खरीदकर व्यापार में संलिप्त था एवं कुछ जेवरातों को आरोपीयो के द्वारा आरोपी शेख दिलबर पिता शेख जाकिर उम्र 27 वर्ष निवासी तालापारा बिलासपुर को बिक्री करने हेतु दिया गया जो स्वयं सोना गलाने का काम करता है। उपरोक्त सोने को गलाकर शहर के समीर जगदाले पिता चंद्रकांत जगदाले उम्र 38 वर्ष निवासी गोड़पारा लक्ष्मी स्पोटर्स के पास गली थाना कोतवाली बिलासपुर को दिया गया जो सोने को टंच करने का कार्य करता है जिसके द्वारा इस संबध में रजिस्टर भी तैयार किया गया है जिसमें किसी प्रकार का किससे लिया किसको दिया का लेख नही किया गया है। शेख दिलबर से प्राप्त चोरी के सोने को अच्छा खासा मार्जिन रखते हुये थोड़ा रकम देते स्वय ज्यादा रकम कमाता था, जिसे भी आरोपीयो के बयान अनुसार हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया है। इस प्रकार सभी आरोपियों को धारा 413, 120बी भादवि समाहित कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी सिटी कोतवाली जांजगीर, सायबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक पारस पटेल, थाना जांजगीर एंव सायबर सेल से उप निरी सत्यम चौहान, सउनि राम प्रसाद बघेल, प्रआर. राज कुमार चन्द्रा, मनोज तिग्गा, विवेक सिंह , आरक्षक गिरिश कश्यप, अर्जुन सिंह, ईश्वरी राठौर, शहबाज खान एंव अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

आरोपियों के कब्जे से बरामद समान:-

(1) सोना लगभग 02 तोला किमती 1,50,000 रु,

(2) 2 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात कीमती 1,50,000 रु

(3) नगदी रकम 4000 रु

(4) घटना में प्रयुक्त स्कूटी किमती 40000 रु कुल किमती – 3,44,000 रु एवं घटना में उपयोग 01 लोहे का राड।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक