निगम

लगातार अतिक्रमण पर हो रहा प्रहार, मंगलवार को गांधी चौक इलाके में हटेगा अतिक्रमण

डेस्क

पिछले करीब 1 सप्ताह से बिलासपुर नगर निगम और यातायात विभाग द्वारा बिलासपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर 27 जुलाई को नगर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ भी सहमति बनी थी और व्यापारी संघ के अध्यक्षों ने अतिक्रमण हटाने की सहमति प्रदान की थी। यही वजह है कि सोमवार को जब नगर निगम और यातायात विभाग का अमला शहर में अतिक्रमण हटाने निकला तो उनके साथ क्षेत्र के व्यापारी संघ के सदस्य भी नजर आए। अभियान के तहत सोमवार को मुंगेली नाका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।

मुंगेली नाका विक्रय कर कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई। इस दिन मंगला चौक से उसलापुर तक रास्ते भर मौजूद दुकानों के अवैध अतिक्रमण हटाए गए। वही रास्ते में पड़ने वाले पान ठेला, होटल फल दुकान और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। बेतरतीब पार्किंग पर भी कार्रवाई की गई। हमराह स्टाफ, बाइक लिफ्टर, कॉउ कैचर के साथ निकली टीम ने दुकानदारों को समझाइश और भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी।

उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल भी थे। सोमवार को मुंगेली नाका से उसलापुर तक इलाके में अतिक्रमण हटाया गया, वही फुटपाथ पर अस्थाई कारोबार करने वालों को भी हटाते हुए दोबारा ना लौटने की हिदायत दी गई ।इसी कड़ी में मंगलवार को जूना बिलासपुर ,हटरी चौक से लेकर गांधी चौक और दयालबंद तक अभियान चलाया जाएगा । शहर के व्यस्त इलाके गांधी चौक में भी भारी पैमाने पर अतिक्रमण है और यहां रास्ते के दोनों और ठेले वालों का भी कब्जा है ,इसलिए मंगलवार की कार्यवाही में विरोध होने की आशंका भी की जा रही है। लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलने से मुमकिन है कि विवाद की नौबत ना आए।

error: Content is protected !!
Letest
रायगढ़: श्याम मंदिर चोरी कांड का बड़ा खुलासा....27 लाख की संपत्ति बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल