निगम

लगातार अतिक्रमण पर हो रहा प्रहार, मंगलवार को गांधी चौक इलाके में हटेगा अतिक्रमण

डेस्क

पिछले करीब 1 सप्ताह से बिलासपुर नगर निगम और यातायात विभाग द्वारा बिलासपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर 27 जुलाई को नगर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ भी सहमति बनी थी और व्यापारी संघ के अध्यक्षों ने अतिक्रमण हटाने की सहमति प्रदान की थी। यही वजह है कि सोमवार को जब नगर निगम और यातायात विभाग का अमला शहर में अतिक्रमण हटाने निकला तो उनके साथ क्षेत्र के व्यापारी संघ के सदस्य भी नजर आए। अभियान के तहत सोमवार को मुंगेली नाका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।

मुंगेली नाका विक्रय कर कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई। इस दिन मंगला चौक से उसलापुर तक रास्ते भर मौजूद दुकानों के अवैध अतिक्रमण हटाए गए। वही रास्ते में पड़ने वाले पान ठेला, होटल फल दुकान और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। बेतरतीब पार्किंग पर भी कार्रवाई की गई। हमराह स्टाफ, बाइक लिफ्टर, कॉउ कैचर के साथ निकली टीम ने दुकानदारों को समझाइश और भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी।

उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल भी थे। सोमवार को मुंगेली नाका से उसलापुर तक इलाके में अतिक्रमण हटाया गया, वही फुटपाथ पर अस्थाई कारोबार करने वालों को भी हटाते हुए दोबारा ना लौटने की हिदायत दी गई ।इसी कड़ी में मंगलवार को जूना बिलासपुर ,हटरी चौक से लेकर गांधी चौक और दयालबंद तक अभियान चलाया जाएगा । शहर के व्यस्त इलाके गांधी चौक में भी भारी पैमाने पर अतिक्रमण है और यहां रास्ते के दोनों और ठेले वालों का भी कब्जा है ,इसलिए मंगलवार की कार्यवाही में विरोध होने की आशंका भी की जा रही है। लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलने से मुमकिन है कि विवाद की नौबत ना आए।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश,