
डेस्क
पिछले करीब 1 सप्ताह से बिलासपुर नगर निगम और यातायात विभाग द्वारा बिलासपुर शहर के अलग-अलग हिस्सों में अतिक्रमण हटाने का काम किया जा रहा है। इसी मुद्दे पर 27 जुलाई को नगर के सभी व्यापारिक संगठनों के साथ भी सहमति बनी थी और व्यापारी संघ के अध्यक्षों ने अतिक्रमण हटाने की सहमति प्रदान की थी। यही वजह है कि सोमवार को जब नगर निगम और यातायात विभाग का अमला शहर में अतिक्रमण हटाने निकला तो उनके साथ क्षेत्र के व्यापारी संघ के सदस्य भी नजर आए। अभियान के तहत सोमवार को मुंगेली नाका क्षेत्र में अतिक्रमण हटाया गया।
मुंगेली नाका विक्रय कर कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इरफान खान के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत की गई। इस दिन मंगला चौक से उसलापुर तक रास्ते भर मौजूद दुकानों के अवैध अतिक्रमण हटाए गए। वही रास्ते में पड़ने वाले पान ठेला, होटल फल दुकान और अन्य दुकानदारों द्वारा सड़क पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाया गया। बेतरतीब पार्किंग पर भी कार्रवाई की गई। हमराह स्टाफ, बाइक लिफ्टर, कॉउ कैचर के साथ निकली टीम ने दुकानदारों को समझाइश और भविष्य में अतिक्रमण न करने की हिदायत भी दी।
उनके साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और व्यापारी संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह भोगल भी थे। सोमवार को मुंगेली नाका से उसलापुर तक इलाके में अतिक्रमण हटाया गया, वही फुटपाथ पर अस्थाई कारोबार करने वालों को भी हटाते हुए दोबारा ना लौटने की हिदायत दी गई ।इसी कड़ी में मंगलवार को जूना बिलासपुर ,हटरी चौक से लेकर गांधी चौक और दयालबंद तक अभियान चलाया जाएगा । शहर के व्यस्त इलाके गांधी चौक में भी भारी पैमाने पर अतिक्रमण है और यहां रास्ते के दोनों और ठेले वालों का भी कब्जा है ,इसलिए मंगलवार की कार्यवाही में विरोध होने की आशंका भी की जा रही है। लेकिन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का सहयोग मिलने से मुमकिन है कि विवाद की नौबत ना आए।