
यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बीजेपी एक घायल शेर की तरह है जो पलट कर वार करेगी, इसलिए कांग्रेस नेताओं को अधिक सतर्क रहने की जरुरत है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए रविवार शाम को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव बिलासपुर पहुंचे, यहां उन्होंने जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली जीत का जिक्र करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि राहुल गांधी को सूद समेत और बड़ी जीत लोकसभा चुनाव में दिलाएं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा। चंदन यादव ने बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं की तारीफ करते हुए कहा कि यहां के नेताओं में भरपूर ऊर्जा है और एक से बढ़कर एक बड़े नेता भी मौजूद है, लेकिन इसी के साथ उन्होंने गुटबाजी का भी जिक्र किया और कहा कि कभी-कभी बहुत अधिक ऊर्जा और बहुत सारे नेता पार्टी को लाभ की जगह नुकसान पहुंचाते हैं ,इसलिए गुटबाजी की जगह उन्होंने पार्टी में एकता लाने का आव्हान किया ।श्री यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद बीजेपी एक घायल शेर की तरह है जो पलट कर वार करेगी, इसलिए कांग्रेस नेताओं को अधिक सतर्क रहने की जरुरत है।
कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ प्रभारी ने यह माना कि कांग्रेस अब भी बिलासपुर, जांजगीर और मुंगेली में कमजोर है ,लिहाज़ा इन क्षेत्रों में अधिक मेहनत करने पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो कमियां नजर आई थी उनसे सबक लेकर उन कमियों को दूर करना ही सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए।
नेताओं से चर्चा करते हुए चंदन यादव ने कहा कि बिलासपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है इसलिए यहां पार्टी को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है । गुटबाजी हमेशा से ही से ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाती रही है इसलिए अति महत्वाकांक्षा से परे हटकर पार्टी के लिए समर्पित होकर सभी नेताओं को काम करना चाहिए क्योंकि पार्टी अगर सत्ता में आती है तो इससे सब का कुछ ना कुछ भला होता है। कुछ नेता राज्य में पद पाएंगे तो कुछ दिल्ली जाएंगे। छोटे स्तर के कार्यकर्ताओं को भी कुछ ना कुछ लाभ तो मिलेगा ही ,

इसलिए पार्टी के हित को सर्वोपरि मानकर काम करने से ही सब का भला होगा। चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में संकल्प शिविर , नुक्कड़ सभाएं और अलग-अलग आयोजन होंगे जिसमें सभी कांग्रेस नेताओं को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी। अभी से सभी प्रचार प्रसार में जुट जाए ,क्योंकि इस बार सभी 11 सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलानी है उन्होंने बिलासपुर के कांग्रेस नेताओं को रिचार्ज करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस के लिए बेहतर माहौल है इसलिए इस अवसर को हाथ से जाने ना दें और बिलासपुर में कांग्रेस को जीत दिला कर ही चैन की सांस ले। रविवार शाम को बिलासपुर पहुंचे छत्तीसगढ़ प्रभारी चंदन यादव द्वारा कांग्रेस भवन में ली गई इस महत्वपूर्ण बैठक में कई बड़े कांग्रेस नेता मौजूद रहे तो वही कई चर्चित चेहरे गायब भी दिखे , जिससे कांग्रेस की गुटबाजी एक बार फिर सतह पर आती नजर आई।