
पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन जारी किया। मुंगेली जिले को मिलाकर बिलासपुर लोकसभा सीट में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 21 हजार 544 है जबकि साल 2014 में यह संख्या 15 लाख 5,376 थी। विधानसभा चुनाव के दौरान मुंगेली जिले को मिलाकर बिलासपुर लोकसभा के मतदाताओं की कुल संख्या 15,लाख 67,हज़ार 883 थी ।दावा आपत्ति और नए मतदाताओं के शामिल करने के सिलसिले में 26 दिसंबर 2018 को जारी सूची में यह संख्या 15लाख 71 हज़ार ,624 थी ।जिसके बाद दावा आपत्तिया मंगाई गई, संशोधन हुए और शुक्रवार को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की सूची प्रकाशित की गई। पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर ने चुनाव की तैयारियों को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी ।