
रमेश राजपूत

सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेलर में आज सुबह लापता बच्चे की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। जहाँ आशंका जताई जा रही है कि रंजिशवश हत्या की यह घटना हुई होगी, क्योंकि मासूम की तलाश देर शाम से की जा रही थी, जिसकी लाश सुबह घर के पास ही गली में मिली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेलर निवासी मदन सुरजे का चार वर्षीय बेटा शौर्य कल देर शाम खेलने निकला था,

जो देर रात जब घर नही पहुँचा तो परिजन उसकी तलाश में निकले, लेकिन जब वह नही मिला था परिजनो ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई। वही आज सुबह मासूम की लाश घर के पास ही मिली है जिसके गले मे रस्सी के निशान दिख रहे है, जिससे रंजिशवश हत्या की आशंका जताई जा रही है।

फ़िलहाल पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी डॉग स्क्वायड की मदद से इस मामले की जांच में जुट गए है।