
डेस्क
ज़िला शहर कांग्रेस कमेटी की मंगलवार को कांग्रेस भवन में आवश्यक बैठक हुई ,बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी और छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शहर के सभी ब्लाको में हरेली तिहार मनाने को लेकर चर्चा हुई ।
शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परम्परा को समृद्धि प्रदान करने ,शहरीकरण व आधुनिकता के दौर से ग्रामीण जनजीवन को अप्रभावित रखने के लिए अनेक योजनाएं लागू कर रहे है ,जिसमे ,नरवा-गरवा-घुरवा अऊ बाड़ी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी प्रमुख है । उसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए छत्तीसगढ़ के प्रथम तिहार हरेली की छुट्टी घोषित कर हरेली तिहार को महापर्व के रूप में 1 अगस्त को मनाया जाएगा । शहर में चार ब्लाक है और कार्यक्रम चारो ब्लाको में होगा ,जिसका निर्णय स्वयं ब्लाक अध्यक्ष करेंगे । प्रदेश सचिव महेश दुबे,प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय और अशोक अग्रवाल ने कहा कि हरेली तिहार में कृषक कार्य सम्पन्न होने के बाद कृषक अपने अपने हल,कृषि औजारों की पूजा करते है और उत्साह में विविध आयोजन ,प्रतियोगिता करते है जैसे गेड़ी व नारियल फेंक प्रतियोगिता,फुकडी,खोखो जैसे कार्यक्रम होते है। राकेश शर्मा ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी द्वारा हरेली तिहार,छठ पूजा,माता कर्मा जयंती,तीज त्यौहार और अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस पर छुट्टी घोषित करने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये निर्णय छत्तीसगढ़ राज्य के सपना देखने वालों के विचार और खुशहाल छत्तीसगढ़ की कल्पना करने वालो के लिए सबसे बड़ा उपहार है । ब्लाक -2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ल ने कहा कि उदई चौक कतिया पारा में ,गेड़ी दौड़ और नारियल फेंक प्रतियोगिता का आयोजन है, इच्छुक प्रतियोगी है ब्लाक 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला से सम्पर्क कर सकते है ।ब्लाक -3 के अध्यक्ष विनोद साहू ने बताया कि चिंगराजपारा में कबड्डी,गेड़ी प्रतियोगिता होगी एवं छत्तीसगगढ़िय व्यंजन का वितरण किया जाएगा ,ब्लाक–3 के अध्यक्ष अजय यादव ने बताया कि हेमू नगर सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है ।
प्रदेश सचिवो को भी अलग अलग ब्लाको का प्रभार दिया गया है । ब्लाक 01–का प्रभार पंकज सिंह,आशीष सिंह,
ब्लाक–02 का प्रभार महेश दुबे,एस पी चतुर्वेदी,
ब्लाक–3का प्रभार अर्जुन तिवारी,कृष्ण कुमार यादव,प्रमोद नायक,संध्या तिवारी ।
ब्लाक –4 का प्रभार रामशरण यादव,रविन्द्र सिंह,विवेक बाजपेयी को दिया गया है ।
राकेश शर्मा,धर्मेश शर्मा,जयश्री शुक्ला,आशा सिंह ने भी सम्बोधित किया ,संचालन शहर प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने और आभार शहर उपाध्यक्ष सीमा सोनी ने किया ।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव पंकज सिंह,रविन्द्र सिंह,राजेश पांडेय,देवेंद्र सिंह,राजू खटीक,रमाशंकर बघेल,अखिलेश बाजपेयी,कमलेश दुबे,स्वप्निल शुक्लाधर्मेश शर्मा,जिग्नेश जैन,राकेश हंस,मोह हाफिज,अर्जुन सिंह,सुबोध केसरी,मनोज शर्मा,सुभाष ठाकुर,अनिल पांडेय,चित्रलेखा कंस्कार,आशा पांडेय,मंजू त्रिपाठी,अफरोज खान,बबिता दुबे, सुनीता यादव,कुंती वरकड़े,अन्नपूर्णा यादव,अजय पन्त,विष्णु कौशल,ब्रजेश साहू,बद्री यादव,बबलू मगर, पूना कश्यप,संजय चौहान,उमेश कश्यप,नसीम खान,सुजीत मिश्रा,अशोक भंडारी,जावेद मेमन,जय वलेचा,कर्म गोरख,अब्दुल खान,शेखर राव,सीता राम जायसवाल,तिलक ,प्रदीप पांडेय,अनिल ,मनीराम साहू,मोइत्रा,नवल सोनी,सुभाष सराफ,भरत जुर्यनी,भरत लुनिया,समीर शर्मा,अजय काले, जहूर अली आदि उपस्थित थे