स्वास्थ्य

ओपीडी बंद होने से भटकते रहे मरीज

डेस्क

लोकसभा में पारित राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक के विरोध की आहट बिलासपुर में भी सुनाई पड़ी। बुधवार को आईएमए के आह्वान पर निजी हॉस्पिटल के ओपीडी बंद रहे, जिसका व्यापक असर देखने को मिला। सुबह से ही मरीज हॉस्पिटल के चक्कर कटाते नजर आए। हालकि शासकीय हॉस्पिटल में इसका असर कम ही रहा। लेकिन बिलासपुर के आइएमए के पदाधिकारियों ने सीएमडी चौक आइएमए भवन में बैठक आयोजित की थी। जिसमे आइएमए के सभी पदाधिकारियों ने नये बिल पर अपने विचार रखे। इस दौरान उन्होंने बताया कि यह विधेयक डाक्टरों के हित में नहीं है। इससे इलाज और चिकित्सा सुविधाएं महंगी होंगी और बोझ मरीजों की जेब पर पड़ेगा। आईएमए ने इसका विरोध किया है।

उन्होंने कहा कि सिर्फ छह महीने के क्रैश कोर्स कर यूनानी या आयुर्वेदिक चिकित्सक एमबीबीएस चिकित्सक की बराबरी नहीं कर सकता है। बिल पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए। मेडिकल कॉलेज की 50 फीसदी सीटें ओपन करने, एमबीबीएस में पांच साल पढ़ाई के बाद एग्जिट एग्जाम सरासर गलत है। आईएमए से जुड़े चिकित्सकों ने बताया कि लोकसभा में पास एनएमसी बिल को अलोकतांत्रिक और देश की स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वाला काला बिल इसलिए कहा जा रहा है, क्योंकि इस बिल के सेक्शन 32 के अनुसार सरकार द्वारा करीब 3.5 लाख अप्रशिक्षित व्यक्तियों को मॉडर्न एलोपैथी प्रैक्टिस की अनुमति दी जाएगी. इसके अनुसार सभी अप्रशिक्षितों को प्रैक्टिस की कानूनी मान्यता मिल जाएगी. इसे चिकित्सक समुदाय कभी स्वीकार नही करेंगा, क्योंकि यह देश की स्वास्थ्य सुरक्षा पर कुठाराघात होगा. जिसको लेकर आगे भी आंदोलन जारी रहने की बात कही जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ...